आईपीएल में सुपर शनिवार में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला शाम 4 बजे से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है. लेकिन विराट कोहली की टीम बैंगलोर के लिए यह मैच जीतना काफी आवश्यक हैं. अगर उसे प्ले ऑफ की रेस में रहना है, तो उसे यह मैच जीतना पड़ेगा. बता दे कि चेन्नई को अपने पिछ्ले मुकाबले में कोलकता से हार नसीब हुई थी. वहीं बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में मुंबई को पटखनी दी थी.
आज का यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाना है. यह चेन्नई का होम ग्राउंड हैं. आज खेला जाने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों का इस सीजन में एक दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला हैं. इससे पहले खेले गए पहले मुकाबले में धोनी ने विराट की टीम बैंगलोर को पटखनी दी थी.
इस प्रकार रहेगी दोनों टीमें…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, एबी डी विलियर्स, कोरी एंडरसन, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, क्रिस वॉक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अम्बाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, सैम बिल्लिंग्स/फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा/हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal