चेन्नई और दिल्ली के बीच आज दिल्ली के घरेलू मैदान पर यानी कि कोटला में सीजन 11 का 52वां मैच खेला गया. इस मैच में अंक तालिका की सबसे निचले क्रम की टीम दिल्ली ने चेन्नई को करारी पटखनी दी. दिल्ली से मिले 163 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई 128 रन ही बना सकी. और वह 34 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठी. चेन्नई की ओर से रायडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. उन्होंने 50 रनों की पारी खेली. वहीं वॉटसन 14 , रैना 15 और धोनी ने 17 रन बने. जबकि जड़ेजा ने नाबाद 27 रनों का योगदान दिया. दिल्ली की ओर से बोल्ट और मिश्रा को 2-2 जबकि संदीप और पटेल को 1-1 विकेट मिला. 
दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कप्तान अय्यर की सलामी जोड़ी उत्तरी. अय्यर कुल 19 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं इसके कुछ समय बाद शानदार लय में नजर आ रहे पंत भी अपना विकेट खो बैठे. उन्होंने कुल 38 रन बनाए. वहीं 94 रन के कुल स्कोर पर पूरे आईपीएल में असफल रहे मैक्सवेल भी चलते बने.
दिल्ली ने अंतिम ओवरों में काफी रन बटोरें. 20वें ओवर में पटेल ने ब्रावो के ओवर में कुल 26 रन जोड़े. इस दौरान पटेल ने कुल 4 छक्के जबकि 2 सिंगल बटोरे. हर्षल पटेल ने नाबाद 36 जबकि शंकर ने भी नाबाद 36 रन बनाए. चेन्नई की ओर से रविंद्र जड़ेजा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं लुंगी ने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. जबकि हरभजन सिंह और शार्दुल को 1-1 विकेट मिला.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal