अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभमान गिल ने आईपीएल से पहले अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है. वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन (372) बनाने वाले पंजाब के इस बल्लेबाज ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद शतकीय पारी (123*) खेली. अनकैप्ड शुभमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रु. था. इस बार आईपीएल के मुकाबले 7 अप्रैल से शुरू होंगे.
अलूर में खेले गए मुकाबले में शुभमान ने 122 गेंदों की इस पारी के दौरान छह छक्के जड़े. इसके साथ ही उन्होंने युवराज सिंह और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली. दरअसल, पंजाब के घरेलू वनडे की बात करें, तो युवी और भज्जी ने इससे पहले एक पारी में 6-6 छक्के लगाए थे.
पंजाब की ओर से एक पारी में सर्वाधिक छक्के
6 – हरभजन सिंह विरुद्ध गुजरात, 2014/15 (51 रन 25 गेंदों पर),
6 – युवराज सिंह विरुद्ध मुंबई 2015/16 (93 रन 93 गेंदों पर)
6 – शुभमान गिल विरुद्ध कर्नाटक, 2017/18 (123 रन 122 गेंदों पर)
वर्ल्ड कप के बाद शुभमान विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम के और से खेल रहे शुभमान इस सीजन के शुरुआती तीन मैचों (25, 4, 8) में असफल रहे, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूती दी. आखिरकार रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक पर पंजाब ने 4 रन से जीत हासिल की. केएल राहुल (107) की शतकीय पारी बेकार गई. पंजाब ने अब तक दो मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal