प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ने इस बार युवराज सिंह, क्रिस गेल, डेविड मिलर और आर. अश्विन जैसे दिग्गजों को खरीदा है. इनमें से ही किसी एक को टीम की कप्तानी मिल सकती है. इस बीच भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन ने आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन की कमान संभालने की इच्छा जाहिर की है. अश्विन को किंग्स ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है.चेन्नई में गुजरात के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान उन्होंने कहा, ‘अपने राज्य की टीम की कप्तानी कर चुका हूं, अगर मुझे किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी मिली, तो मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाऊंगा.’ हालांकि उन्होंने कहा कि अब तक कप्तानी के बारे में कुछ भी बात नहीं हुई है.
31 साल के अश्विन ने कहा, मैंने पहले भी कप्तान के तौर पर तमिलनाडु के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन टी 20 प्रारूप में तमिलनाडु का नेतृत्व नहीं किया है. वैसे मैं किसी मौके को हाथ से जाने नहीं देता. किंग्स के कप्तानी मिली तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.’
अक्षर पटेल (6.75 करोड़), रविचंद्रन अश्विन (7.6 करोड़), युवराज सिंह (2 करोड़), करुण नायर (5.6 करोड़), लोकेश राहुल (11 करोड़), डेविड मिलर (3 करोड़), एरॉन फिंच (6.2 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (6.2 करोड़), मयंक अग्रवाल (1 करोड़), अंकित सिंह राजपूत (3 करोड़), एंड्रू टाई (7.2 करोड़), मुजीब जादरान (4 करोड़), मोहित शर्मा (2.4 करोड़, राइट टू मैच), बरिंदर सरां (2.2 करोड़), क्रिस गेल (2 करोड़), बेन ड्वौर्शुइस (1.4 करोड़), अक्षदीप नाथ (1 करोड़), मनोज तिवारी (1 करोड़), मंजूर डार, प्रदीप साहू, मयंक डागर (20-20 लाख)