iPhone SE 4 में एपल का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम हो सकता है। एपल पिछले कई सालों से इन-हाउस 5G मॉडेम पर काम कर रहा है। इसके अगले साल मार्च में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एसई 4 में ज्यादातर स्पेक्स आईफोन 14 से मिलते-जुलते होंगे। इसमें A18 बायोनिक प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।
iPhone 16 सीरीज के लॉन्च को लगभग दो महीने बीत चुके हैं। अब इंटरनेट पर एक और iPhone के बारे में अफवाहें चल रही हैं। इस बार वे iPhone 17 सीरीज के बारे में नहीं हैं, जिसके अगले साल आने की बात कही जा रही है। बल्कि, ये खबरें iPhone SE 4 के बारे में आ रही हैं। इसे कंपनी अगले साल मार्केट में उतारने की प्लानिंग कर रही है। लॉन्च से पहले इसके बारे में तमाम जानकारी सामने आ चुकी है।
iPhone SE 4: लॉन्च टाइमलाइन
एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। पिछला iPhone SE भी 2022 में इसी महीने लॉन्च किया गया था। कंपनी इस आईफोन को आईफोन 17 के साथ लॉन्च करने की बजाय अलग से लॉन्च करना चाहती है। ताकि उसकी यह एसई को लॉन्च करने की परंपरा बरकरार बनी रहे।
Apple का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम
iPhone SE 4 में एपल का पहला इन-हाउस 5G मॉडेम हो सकता है। एपल पिछले कई सालों से इन-हाउस 5G मॉडेम पर काम कर रहा है। 2024 में कंपनी ने क्वालकॉम के साथ अपने समझौते को और दो साल के लिए बढ़ा दिया। यहां तक कि Apple की नवीनतम फ्लैगशिप सीरीज यानी iPhone 16 में भी क्वालकॉम का 5G मॉडेम है। ऐसे में अपकमिंग आईफोन में भी कंपनी इसी मॉडेम को देने वाली है।
iPhone SE 4: स्पेसिफिकेशन
इन-हाउस मॉडेम के अलावा इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रीन होने की बात कही गई है, जो वेनिला iPhone 14 के समान है। फोन में एपल का सबसे एडवांस A18 प्रोसेसर (8GB RAM के साथ) मिल सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में USB-C पोर्ट, 48MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा होगा। रिपोर्ट बताती हैं कि इसमें ज्यादा स्पेक्स आईफोन 14 से मिलते-जुलते ही होंगे।
एक्सपेक्टेड कीमत
वर्तमान iPhone SE की कीमत यूनाइटेड स्टेट्स में $429 और भारत में 64GB वेरिएंट के लिए 47,600 रुपये है। यह एपल इंटेलिजेंस को सपोर्ट करेगा, जो खुद कुछ गीगाबाइट स्टोरेज रखता है, iPhone SE 4 के लिए 128GB बेस स्टोरेज हो सकता है। अगर यह फोन भारत में आता है तो इसकी कीमत पिछले मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।