iOS 26 के ये हैं 5 हिडन फीचर्स, बदल देंगे iPhone इस्तेमाल करने का तरीका

एप्पल ने पिछले हफ्ते अपनी नई iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने सपोर्टेड iPhones के लिए अपना लेटेस्ट iOS 26 अपडेट जारी करने की भी घोषणा की। कंपनी ने 15 सितंबर को iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी किया। इसके बाद आईफोन्स को न सिर्फ एक नया लुक मिला बल्कि डिवाइस में कई नए फीचर्स भी ऐड हुए जिन्होंने यूजर एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना दिया। जबकि इस नए वाले iOS अपडेट में कुछ ऐसे हिडन फीचर्स भी ऐड हुए जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताएंगे…

अडैप्टिव पावर मोड

आईफोन में बैटरी लाइफ को लेकर कई यूजर्स अक्सर शिकायत करते हैं लेकिन इस बार कंपनी ने नए अपडेट के साथ एक जबरदस्त फीचर रोल आउट किया है। अपडेट के बाद अगर आप अब बैटरी सेटिंग्स में जाकर नीचे स्क्रॉल करते हैं, तो पावर मोड ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको अडैप्टिव पावर मोड नाम का एक फीचर दिखाई देगा। यह फीचर आपके फोन के इस्तेमाल के बेस पर परफॉर्मेंस और बैकग्राउंड एक्टिविटी को मैनेज करता है। अडैप्टिव पावर ज्यादा स्मार्ट है।

फेस जेस्चर कंट्रोल

iOS 26 में सबसे अनोखा फीचर फेस जेस्चर कंट्रोल है। एक्सेसिबिलिटी सेटिंग्स में हेड ट्रैकिंग और फेस जेस्चर नाम का एक नया ऑप्शन दिया गया है। यह आपको सिर्फ अपने चेहरे से अपने iPhone को कंट्रोल करने की सुविधा दे रहा है। हेड ट्रैकिंग ऑन करने पर आपके चेहरे की हरकतें स्क्रीन पर एक पॉइंटर ले जाती हैं। जिसके बाद आप अलग-अलग जेस्चर सेट कर सकते हैं

Spatial Photos और Wallpapers

iOS 26 का एक और शानदार फीचर Spatial Photos है । यह फोटो ऐप में ऐड किया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी तस्वीर को जिसमें थोड़ी डेप्थ हो उसे 3D फोटो में बदल सकते हैं। इसे ऑन करने के बाद बस अपने डिवाइस को एक बार रोटेट करके ट्राई करें। आपको तस्वीर हिलती हुई दिखाई देगी। सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप वॉलपेपर पर भी सेट कर सकते हैं।

बिना iTunes के कस्टम रिंगटोन

काफी वक्त से iPhones पर सबसे परेशान करने वाली चीजों में से एक कस्टम रिंगटोन सेट करना रहा है, लेकिन iOS 26 के साथ Apple ने आखिरकार इसे बेहद आसान बना दिया है। अब, आप सीधे Safari से अपनी रिंगटोन बना और सेट कर सकते हैं।

ट्रांसपेरेंसी कम करें

काफी ऐसे यूजर्स भी हैं जो नए वाले ग्लासी लुक से परेशान हैं, तो इसे बदलने का एक आसान तरीका है। एक फीचर का इस्तेमाल करके आप डिवाइस के ट्रांसपेरेंसी लुक को कम कर सकते हैं। इसके लिए बस सेटिंग्स में जाएं, फिर एक्सेसिबिलिटी में और फिर डिस्प्ले और टेक्स्ट साइज ओपन करें। इधर अब आप ट्रांसपेरेंसी रिड्यूस वाला ऑप्शन ऑन कर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com