एपल का नया iOS 17.4अपडेट यूरोपियन यूनियन में रहने वाले यूजर्स के लिए एक बड़े अपग्रेड के साथ पेश हुआ है। यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट को देखते हुए एपल ने अलटरनेटिव ऐप स्टोर और पेमेंट की सुविधा पेश की है। इसके अलावा आईफोन यूजर्स के लिए नए इमोजी की सुविधा पेश हुई है। बता दें इस अपडेट में पॉडकास्ट ऐप को लेकर भी नया अपग्रेड जारी किया है।
एपल का नया iOS 17.4अपडेट यूरोपियन यूनियन में रहने वाले यूजर्स के लिए एक बड़े अपग्रेड के साथ पेश हुआ है।
यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट को देखते हुए एपल ने अलटरनेटिव ऐप स्टोर और पेमेंट की सुविधा पेश की है। आइए जल्दी से एपल के लेटेस्ट अपडेट iOS 17.4 में पेश हुए नए फीचर्स पर एक नजर डाल लें-
iOS 17.4 में पेश हुए नए फीचर्स
नए इमोजी– एपल ने आईफोन यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ नए इमोजी की सुविधा पेश की है।
एपल कैश वर्चुअल कार्ड नंबर– नए अपडेट के साथ एपल कैश अकाउंट से वर्चुअल कार्ड की मदद से आसानी से खरीदारी की जा सकेगी। Apple Pay उपलब्ध न होने पर वर्चुअल कार्ड नंबर को प्रीपेड डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा।
एपल म्यूजिक होम टैब– नए अपडेट के साथ Listen Now नाम से नजर आने वाला टैब अब Home नाम से नजर आएगा।
स्टॉपवॉच लाइव एक्टिविटी– स्टॉपवॉच रनिंग में नए अपडेट के साथ अब लाइव एक्टिविटी की सुविधा मौजूद होगी।
स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन– सिक्योरिटी सेटिंग में किसी तरह का बदलाव होने पर यूजर्स always require a delay सेलेक्ट कर सकते हैं।
पॉडकास्ट ट्रांस्क्रिप्ट– नए अपडेट के साथ पॉडकास्ट ऐप में English, French, German और Spanish ट्रांसक्रिप्ट की सुविधा मिलेगी।
आईमैसेज पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी– एपल ने नए अपडेट के साथ आईमैसेज को लेकर एक बड़ा अपग्रेड जारी किया है। कंपनी ने यूजर के लिए एंड-टू-एंड सिक्योर मैसेजिंग की सुविधा पेश की है।
बैटरी सेटिंग यूआई– आईफोन 15 सीरीज यूजर्स के लिए कंपनी एक खास बैटरी सेटिंग यूआई को लेकर आई है। यूजर Battery Health के साथ बैटरी की कंडीशन देख पाएंगे। बैटरी को लेकर किसी भी तरह का इशू न होने पर यह Normal डिस्प्ले होता नजर आएगा।
नया अपडेट ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले Settings पर आना होगा।
- अब General पर टैप कर Software Update पर आना होगा।
- यहां नया अपडेट नजर आएगा, अब Download and Install पर टैप करना होगा।