Infinix Note 10 की आज पहली सेल, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

भारत में अपने बजट फोन के लिए पॉपुलर इनफीनिक्स (Infinix)के हाल ही में लॉन्च हुए Infinix Note 10 को आज (13 जून) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. ये एक किफायती फोन है, जिसमें फुल HD+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि इन फीचर्स के होने के बावजूद इस फोन की कीमत 11 हज़ार रुपये के अंदर है. आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और इसकी कीमत के बारे में…

Infinix Note 10 स्मार्टफोन में 6.95 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2460 पिक्सल रेजोलूशन सपोर्ट के साथ आता है. फोन पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

फोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज दी जाती है. फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन तीन कलर ऑप्शन- पर्पल, ब्लैक और ग्रीन में आता है.

फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड वाईफाई, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट मिलता है.

Infinix Note 10 की कीमत
इनफीनिक्स नोट 10 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com