भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले चौथे वन-डे मैच को अब यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में कराने का फैसला किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी. बोर्ड की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वन-डे 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में, दूसरा 24 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में, तीसरा 27 अक्टूबर को पुणे में, चौथा 29 अक्टूबर को सीसीआई (मुंबई) में और पांचवां वन-डे मैच एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि टिकटों के विवाद के कारण वानखेड़े से चौथे वन-डे मैच की मेजबानी छीन ली गई है और इसे सीसीआई मैदान में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है.
सीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर आखिरी वनडे मैच 2006 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था.
बता दें कि एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाना और स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिए निविदा जारी नहीं करना भी शामिल था.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इंदौर वनडे भी खतरे में पड़ चुका है. 24 अक्टूबर को ही भारत वेस्टइंडीज सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर में होना था लेकिन फ्री पास (मानार्थ टिकट) को लेकर बीसीसीआई और मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में विवाद के चलते इस मैच को दूसरे स्थान पर कराने की बातें चल रही हैं हालांकि बीसीसीआई इस मैच को स्थानांतरित करने का मन बना चुका है, लेकिन अभी दूसरे स्थान की घोषणा नहीं हुई है.