INDvsENG : वोक्स का भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अनोखा विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने शनिवार को भारत के खिलाफ लॉर्ड्‍स टेस्ट के तीसरे दिन विशेष मुकाम हासिल कर लिया। वोक्स ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और इसी के साथ वो ऐतिहासिक लॉर्ड्‍स पर ऑलराउंडरों के विशेष समूह में शामिल हो गए।

29 वर्षीय वोक्स दुनिया के ऐसे पांचवें ऑलराउंडर बन गए जिन्होंने इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाया और किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट भी लिए है। वोक्स ने भारत के‍ खिलाफ 129 गेंदों में 15 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। वे तीसरे दिन की समाप्ति तक 120 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर मात्र 66 रन था, जो उन्होंने दो वर्ष पूर्व श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर बनाया था।

वोक्स 2016 में इसी मैदान पर टेस्ट में 10 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल कर चुके थे। उन्होंने जुलाई 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 70 रनों पर 6 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 32 रनों पर 5 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने उस टेस्ट में 102 रन देकर 11 विकेट झटके थे, इसके बावजूद उनकी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com