प्रोटियाज टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स पहले ही चोटिल होने की वजह से शुरुआती तीन मैचों से बाहर हैं, जबकि पहले वन-डे में शतक जमाने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसी उंगली में चोट की वजह से शेष सीरीज से बाहर हो चुके हैं। मेजबान टीम ने फाफ डू प्लेसी की फरहान बेहरदीन और डीविलियर्स के स्थान पर हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है।