Ind vs SL 2nd Test Match: श्रीलंका की बल्लेबाजी जारी, भारत को विकेट की तलाश

नई दिल्ली,  रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में श्रीलंका की टीम खेल के तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की तरफ से इस वक्त क्रीज पर दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस मौजूद हैं। 

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और पहली पारी में टीम 252 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजों ने भी सरेंडर कर दिया और पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 252 रन बनाए और टीम की कुल बढ़त 446 रन की हो गई थी और उसे जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य मिला है। भारत की तरफ से पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार 92 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में अय्यर ने 67 तो रिषभ पंत ने 50 रन बनाए थे। भारत की तरफ से पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। 

श्रीलंका की दूसरी पारी, थिरिमाने आउट हुए

दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम को पहला झटका बुमराह ने थिरिमाने को शून्य पर पगबाधा आउट करके दिया।

भारत की दूसरी पारी, श्रेयस अय्यर ने बनाए 92 रन

भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा उन्हें एम्बुलडेनिया ने डी सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 22 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में रोहित शर्मा आउट हुए जिन्हें डी सिल्वा ने मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया। तीसरे विकेट के रूप में हनुमा विहारी 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया। विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में रिषभ पंत 50 रन बनाकर आउट हुए और उन्हें जयविक्रमा ने आउट किया। जडेजा को फर्नान्डो ने 22 रन पर बोल्ड कर दिया। श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने 13 रन बनाए। अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की तरफ से जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार विकेट जबकि एम्बुलडेनिया ने तीन विकेट लिए।

भारत की पहली पारी, श्रेयस अय्यर ने बनाए 92 रन

इस मैच की पहली पारी में भारतीय ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 8 रन बनाए और एम्बुलडेनिया की गेंद पर डी सिल्वा को अपना कैच थमा बैठे। हनुमा विहारी ने 31 रन की पारी खेली और वो जयविक्रमा की गेंद पर आउट हुए। विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो 23 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। रिषभ पंत ने टीम के लिए 39 रन का योगदान दिया और वो एम्बुलडेनिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मोहाली टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी खेलने वाले जडेजा इस मैच में सिर्फ चार पर पर एम्बुलडेनिया का शिकार बने। आर अश्विन सिर्फ 13 रन बनाकर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल को 9 रन पर लकमल ने आउट किया। मो. शमी 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 92 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए।

श्रीलंका की पहली पारी, बुमराह ने लिए 5 विकेट

श्रीलंका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस को 2 रन पर आउट करके दिया। बुमराह ने श्रीलंंका का दूसरा विकेट भी लिया और लाहिरू थिरिमाने को 8 रन पर श्रेयस के हाथों कैच आउट करवाया। शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शमी ने डी सिल्वा को 10 रन पर पगबाधा आउट किया। असलंका को अक्षर पटेल ने 5 रन पर कैच आउट कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन बुमराह ने उनका काम तमाम कर दिया। लसिथ एम्बुलडेनिया के रूप में इस टीम को 7वां झटका लगा उन्हें बुमराह ने आउट किया। 8वें विकेट के रूप में लकमल को अश्विन ने पवेलियन भेजा। श्रीलंका को 9वां झटका डिकवेला और 10वां झटका विश्वा फर्नांडो के रूप के लगा उन्हें अश्विन ने आउट किया। भारत के खिलाफ श्रीलंका का ये दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। भारत की तरफ से बुमराह ने 5 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, रिषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यू), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com