IND vs SA: KL राहुल के आउट होते ही बिखर गई भारतीय टीम, 327 रन पर ऑल आउट

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट की तीसरे दिन ‘विराट सेना’ के बल्लेबाजों का बेहद फ्लॉप प्रदर्शन रहा. टीम इंडिया को 350 से ज्यादा के स्कोर की उम्मीद थी लेकिन केएल राहुल के आउट होते ही गेम बदल गया.

भारत की पहली पारी खत्म

टीम इंडिया की पहली पारी रन पर सिमट गई. केएल राहु की शतकीय पारी 123 रन पर खत्म हुई, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 48 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. पूरी भारतीय टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई.

मिडल और लोअर ऑर्डर फ्लॉप

इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 8, रविचंद्रन अश्विन 4, शार्दुल ठाकुर 4, मोहम्मद शमी 8, जसप्रीत बुमराह 14, मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए.

49 रन पर गिरे आखिरी 7 विकेट

पहला विकेट-117 मयंक अग्रवाल
दूसरा विकेट-117 चेतेश्वर पुजारा
तीसरा विकेट-199 विराट कोहली 
चौथा विकेट-278 केएल राहुल 
पांचवां विकेट-291 अजिंक्य रहाणे
छठा विकेट-296 रविचंद्रन अश्विन
सातवां विकेट-296 ऋषभ पंत
आठवां विकेट-304 शार्दुल ठाकुर
नौवां विकेट-308 मोहम्मद शमी
दसवां-327 जसप्रीत बुमराह 

लुंगी एनगिदी ने ढाया कहर

दक्षिण अफ्रीका  के पेसर लुंगी एनगिदी ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया उन्होंने 71 रन देकर 6 विकेट लिए. वहीं कगिसो रबाडा ने 72 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मार्को जेसन को एक विकेट मिला.

अब भारतीय तेज गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

अब सेंचुरियरन टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा. उनकी कोशिश होगी कि दक्षिण अफ्रीका जल्द से जल्द ऑल आउट करते हुए भारत को अहम लीड दिलाई जा सके ताकि मैच पर पकड़ बने. 

दिखेगा इंडियन पेस अटैक का जलवा?

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भारत को कामयाबी दिलाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं. वहीं सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी अपना जलवा दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com