Ind vs Nz 2nd Test: भारत ने दूसरी पारी की घोषित, न्यूजीलैंड टीम के सामने इतने रनों का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रन का लक्ष्य रखा है। 

भारत ने मैच के तीसरे दिन 69/0 से आगे खेलते हुए 70 ओवर में 7 विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित कर दिया। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त मिली थी और अब 276 रन दूसरी पारी में बनाकर भारत ने कीवी टीम के सामने 540 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत की दूसरी पारी, मयंक की फिफ्टी

भारत ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत दमदार तरीके से की। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा बल्ले से काफी हावी दिखे। इसी बीच पहली पारी में 150 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने 90 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, वे 62 रन के निजी स्कोर पर एजाज पटेल का इस मैच का 11वां शिकार बने। मयंक का कैच विल यंग ने पकड़ा। दूसरी पारी में भारत को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 47 रन बनाकर आउट हुए। उनको एजाज पटेल ने रोस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। एजाज का ये मैच का 12वां विकेट है।

इस मैच में न्यूजीलैंड के दूसरे किसी गेंदबाज को पहला विकेट मिला, जो कि भारत की दूसरी पारी का तीसरा विकेट था। शुभमन गिल 47 रन के निजी स्कोर पर रचिन रवींद्र की गेंद पर टाम लाथम के हाथों कैच आउट हुए। इससे पहले सभी विकेट एजाज पटेल को मिले हैं। एजाज को मैच का 13वां विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में मिला, जो 14 रन बनाकर उनकी गेंद पर स्टंप आउट हो गए। इस तरह भारत को दूसरी पारी में चौथा झटका लगा। विराट कोहली भारत के पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे, जिन्होंने 36 रन की पारी खेली।  

भारत को छठवां झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा, जो रचिन रवींद्र की गेंद पर 13 रन बनाकर काइल जेमिसन के हाथों कैच आउट हो गए। सातवीं सफलता दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को एजाज पटेल ने दिलाई। पटेल ने जयंत यादव को 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किया और मैच की 14वीं विकेट अपने नाम की। अक्षर पटेल 26 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

कीवी टीम के खिलाफ भारत आज बड़ी बढ़त हासिल करना चाहेगा और फिर पारी घोषित करने के बारे में सोचेगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के पास 332 रनों की बढ़त है और भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 ओवर में 69 रन बना लिए हैं।

इस मुकाबले की बात करें तो बारिश से बाधित मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने मयंक अग्रवाल के शतक और अक्षर पटेल के अर्धशतक के दम पर 325 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए सभी 10 विकेट एजाज पटेल ने अपने नाम किए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 62 रन पर ढेर हो गई। दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। वहीं, आर अश्विन ने 4, मोहम्मद सिराज ने 3, अक्षर पटेल 2 और जयंत यादव ने एक विकेट चटकाया। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 263 रन की बढ़त मिली थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com