IND vs ENG : रोहित शर्मा ने अपने टेस्‍ट करियर का जड़ा 17वां अर्धशतक

रोहित शर्मा ने इंग्‍लैंड के खिलाफ सोमवार को रांची टेस्‍ट के चौथे दिन अर्धशतक जमाया और एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने 81 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए। रोहित शर्मा ने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 9000 रन का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं।

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने सोमवार को रांची टेस्‍ट के चौथे दिन अपना 17वां टेस्‍ट अर्धशतक जड़ा और फर्स्‍ट क्‍लास करियर में 9000 रन का आंकड़ा पार किया।

रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को चौथे दिन शानदार शुरुआत दिलाई, जिसे टेस्‍ट जीतने के लिए 192 रन की आवश्‍यकता है। भारतीय कप्‍तान ने 81 गेंदों में पांच चौके और एक छक्‍के की मदद से 55 रन बनाए। उन्‍होंने दिन के पहले सेशन में अर्धशतक जमाकर इंग्‍लैंड पर दबाव बनाया।

यह उपलब्धि भी खास

इससे पहले रोहित शर्मा ने टेस्‍ट करियर में अपने 4000 रन पूरे किए। वो यह आंकड़ा पार करने वाले 17वें भारतीय खिलाड़ी बने। भारतीय कप्‍तान के लिए दूसरी पारी का अर्धशतक महत्‍वपूर्ण रहा क्‍योंकि इस दौरान उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ 1000 टेस्‍ट रन का आंकड़ा भी पार किया।

भारत की मुश्किलें बढ़ी

192 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय अीम ने पहला विकेट 84 रन पर गंवाया, जब रूट ने यशस्‍वी जायसवाल (37) को एंडरसन के हाथों कैच आउट कराया। मगर यहां से भारतीय पारी लड़खड़ाई और 120 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। रजत पाटीदार और सरफराज खान तो खाता भी नहीं खोल सके। इंग्‍लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने तीन विकेट लेकर भारत की सिरदर्दी बढ़ाई।

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम जी से 66 रन दूर है, जबकि उसके पांच विकेट बचे हैं। शुभमन गिल 19* और ध्रूव जुरैल 6* इंग्लिश गेंदबाजों के सामने लड़ रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com