IND vs ENG: मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने इस ख़िलाड़ी को बताया असली हीरो

भारत ने लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 157 रनों से पटखनी दी। इस जीत की खास बात यह रही कि इसका हीरो कोई एक खिलाड़ी नहीं था, बल्कि पूरी टीम ने मिलकर अंग्रेजों के गुरूर को तोड़ा। हेडिंग्ले टेस्ट में पारी और 76 रनों से हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने जिस तरह से इस मैच में वापसी की उसने करोड़ों फैन्स का दिल जीत लिया। सलामी बल्लेबाज ने दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन खुद रोहित का मानना है कि शार्दुल भी इस अवॉर्ड के हकदार थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीवी पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल दिखाया गया है। इस वीडियो के दौरान रोहित ने शार्दुल के योगदान के बारे में बात की है। रोहित ने कहा कि पहली पारी में शार्दुल ने जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उससे मैच का मूमेंटम बदल गया।

https://twitter.com/BCCI/status/1435097997944127489?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1435097997944127489%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2F

रोहित ने कहा, ‘शार्दुल मैन ऑफ द मैच का हकदार था। उसने जो प्रदर्शन किया वह मैच विनिंग प्रदर्शन था। उसने मैच में दो पचासे जड़े और तीन अहम विकेट लिए। उसने अपने खेल पर काफी मेहनत की है, मुझे उसकी बैटिंग देखना अच्छा लगता है। मैंने उसको तैयारी करते हुए काफी करीब से देखा है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com