भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथैंप्टन मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड फिलहाल भारत से 21 रन पीछे है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक और जेनिंग्स क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले पहली पारी में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 132 रन की पारी के दम पर 273 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 27 रन की बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे। 
पहली पारी में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को पहला झटका दिया, उन्होंने लोकेश राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। भारत के दूसरे ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में नहीं चला। उन्हें तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 23 रन के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। सैम कुर्रन ने भारत को सबसे बड़ा झटका दिया। उन्होंने कप्तान विराट को 46 रन के स्कोर पर एलिएस्टर कुक के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे ने पहली पारी में निराश किया और महज 11 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW आउट हो गए। मोइन अली ने रिषभ पंत को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। हार्दिक पांड्या को मोइन अली ने चार रन पर जो रूट के हाथों कैच आउट करवा दिया। मोइन अली ने शमी को बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस भेज दिया। इशांत शर्मा को मोइन अली ने 14 रन पर एलिएस्टर कुक के हाथों कैच आउट करवा दिया। जसप्रीत बुमराह को स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 रन पर कैच आउट करवा दिया। चेतेश्वर पुजारा आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 132 रन की पारी खेली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal