IND VS ENG: इंडिया को टेस्ट मैच में जीत हासिल के लिए प्लेइंग 11 में करने होंगे बदलाव

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ अब बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है. सीरीज़ का प्रथम टेस्ट ड्रॉ होने के उपरांत दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली थी, लेकिन तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी है. अब जो भी टीम चौथा टेस्ट जीत सकती है, उसे सीरीज़ हारने डर नहीं होगा.

इंडिया ने तीसरे टेस्ट में बहुत ही साधारण प्रदर्शन किया था. लॉर्ड्स में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया हेडिंग्ले की लीड्स में पहली पारी में सिर्फ 78 रनों पर ऑल आउट ही चुकी है. वहीं जिसके उपरांत चौथे दिन भी इंडिया ने सिर्फ 63 रनों पर अपने 8 विकेट खो चुके थे. इस वजह से इंडिया को लीड्स में पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 

इंडिया की इस हार के उपरांत हर कोई टीम इंडिया में बदलाव की मांग कर रहा है. हालांकि, अगर कप्तान कोहली को चौथे टेस्ट में जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें कई बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे, क्योंकि इंग्लैंड की मौजूदा टीम तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पर पूरी तरह हावी नज़र आए. 

IND प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com