IND vs AUS: गौतम गंभीर ने तो टीम ही बदल डाली, सरफराज, जडेजा और अश्विन को किया बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच आज से पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में शुरू हो गया है। टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए हैं। दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है तो वहीं दो युवा खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है।

न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान बेंगलुरू टेस्ट में संकट के समय शानदार शतक जमाने वाले सरफराज खान को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं हमेशा की तरह अश्विन को विदेशी जमीन पर बतौर स्पिनर प्राथमिकता नहीं मिली है। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को प्राथमिकता दी गई है।

राणा और रेड्डी का डेब्यू

रोहित शर्मा इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं है। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत ने दो युवा खिलाड़ियों को इस मैच में डेब्यू का मौका दिया है। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 खेला था और अब वह टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। दोनों ने आईपीएल में प्रभावित किया था और इसी के दम पर टीम में आए हैं।

दो खिलाड़ियों की वापसी

शुभमन गिल चोटिल हैं और इसी कारण पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को चुना गया है। वह नंबर-3 पर जिम्मेदारी संभालेंगे। पडिक्कल का ये दूसरा टेस्ट मैच है। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में डेब्यू कर चुके हैं। सरफराज खान की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जैरल को चुना गया है। जुरैल ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी।

अश्विन और जडेजा बाहर

टीम में सुंदर के रूप में एक स्पिनर खिलाया है। रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं रवींद्र जडेजा को भी मौका नहीं मिला। आम तौर पर विदेशी जमीन पर अश्विन तो बाहर बैठते थे लेकिन जडेजा खेलते थे। लेकिन गंभीर ने उन पर सुंदर को चुना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैक्स्वानी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोस हेजलवुड

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com