इस्लामाबाद, कर्ज लेकर व्यवस्था चलाने के फामूर्ले पर काम कर रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष यानी आइएमएफ से करारा झटका लगा है। आइएमएफ (International Monetary Fund) ने पाकिस्तान को एक अरब डालर का कर्ज देने से इनकार कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक पाकिस्तान और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund, IMF) के बीच एक अरब डालर के कर्ज और राष्ट्र को बेहतर आर्थिक प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बातचीत का ताजा दौर अनिर्णायक रहा है।

पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक चार से 15 अक्टूबर के बीच हुई वार्ताएं व्यापक समझौते पर पहुंचने में विफल रहीं। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आईएमएफ को रिझाने के लिए कोई कोर कसर बाकी रखी थी। इमरान ने आइएमएफ को मनाने के लिए बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की फिर भी वैश्विक संस्था को संतुष्ट करने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि दोनों पक्षों ने आगे बातचीत जारी रखने का संकल्प दिखाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal