आइआइटी में बहुत जल्द ही प्रो. एस गणेश नए डिप्टी डायरेक्टर होंगे। उन्हें संस्थान के 50 से अधिक वर्तमान व पूर्व हेड और डीन ने चुना है। वह एक अप्रैल से मौजूदा उप निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल की जगह काम संभाल लेंगे।
प्रो. गणेश 2002 से संस्थान में हैं। वह डिपार्टमेंट ऑफ बायोलॉजिकल साइंस एंड बायो इंजीनियरिंग (बीएसबीई) के प्रोफेसर हैं। वह यहां के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उनके निर्देशन में कई शोध और पेटेंट हो चुके हैं। उन्होंने अन्य प्रोफेसरों के साथ मिलकर काफी रिसर्च किए हैं। न्यूरो बायोलॉजी ऑफ डिसआर्डर, स्ट्रेस बॉडी और मॉलीकुलर जैनेटिक्स पर काफी काम किया है।
प्रो. एस गणेश ने 1988 से यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से बीएससी, 1990 में एमएससी किया। 1996 में उन्होंने पीएचडी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से किया। प्रो. गणेश के मुताबिक संस्थान में शोध कार्य और शैक्षणिक गुणवत्ता को और बढ़ाया जाएगा। आइआइटी में डिप्टी डायरेक्टर का पद तीन साल के लिए होता है। प्रो. मणींद्र अग्रवाल का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal