क्या आप भी CA की तैयारी कर रहे है, या फिर अपने परीक्षा के आवेदन भर चुके है. तो आपके लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी हो चुकी है CA की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था यानी ICAI ने पेपर के लिए नई तारीखों की एलान किया जा चुका है. हम आपको बता दें कि नई तिथियों के मुताबिक अब सीए परीक्षा 19 नवंबर और 20 नवंबर 2019 को आयोजित किया जाएगा.

जंहा अयोध्या पर फैसला आने के कारण परीक्षा केंद्रों को बंद करने की एलान किया गया था, जिसके चलते सीए की परीक्षाएं स्थगित कर हो चुकी थी. वही मिली जानकारी के मुताबिक देश में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया यानी आईसीएआई के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर नई तारीखों को अधिसूचित किया जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार सीए परीक्षा की तारीखों के बारे में ICAI की अधिसूचना में कहा गया है, “परीक्षा एक ही परीक्षा केंद्रों पर ली जाएंगी और पहले से जारी एडमिट कार्ड नई तारीखों पर परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए मान्य होंगे.” नई अधिसूचना में ये भी कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उपरोक्त बदलावों पर ध्यान दें और नियमित रूप से आगे की अपडेट के लिए संस्थान की वेबसाइट www.icai.org को चेक करते रहें.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal