इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क पदों के लिए आयोजित होनी वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है क्योंकि क्लर्क 12 हजार से ज्यादा पद भरने जा रहा है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 17 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगा।

ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 9 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 अक्टूबर, 2019 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा।
इस भर्ती प्रक्रिया दो चरण में होगी। इसमें प्री और मेन परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। प्री परीक्षा का आयोजन 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को किया जाएगा। वहीं, इससे पहले 25 नवंबर से 30 नवंबर, 2019 के बीच प्री एग्जाम ट्रेनिंग आयोजित कराई जाएगी। नवंबर में ही इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसका रिजल्ट दिसंबर, 2019 या जनवरी, 2020 में जारी किया जाएगा।
प्री परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे, वे मेन परीक्षा में भाग ले सकेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी, 2019 को कराया जाएगा। इसके बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट किया जाएगा। अलॉलमेंट की प्रक्रिया अप्रैल 2021 में होगी। अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही विंडो का इस्तेमाल किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन ही होगी। बता दें कि इससे पहले पिछले साल आईबीपीएस ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 4252 पदों के लिए कुल आवेदन मागें थे। जिसके लिए अगस्त मे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई और इसके बाद अक्टूबर में प्री आयोजन भी कराया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal