IAS की पत्नी ने Online shopping में खर्च कर दिए 10 लाख रुपए, फिर..

NEWimg_20161002124004-1 DELHI : मध्य प्रदेश के एक Senior अधिकारी की पत्नी ने 10 लाख रुपए की online शॉपिंग की। इसके बाद income tax ने उन्हें notice भेजा है

Income tax department के अधिकारियों का कहना है कि IAS की पत्नी ने काफी कम समय के अंदर 10 लाख रुपए की ऑनलान शॉपिंग की है। आईएएस अधिकारी के नजदीकी लोगों का दावा है कि उनकी पत्नी Compulsive buying disorder नाम के एक डिसऑर्डर से पीड़ित हैं।
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी की जानकारी उनतक पहुंच जाती है। एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से किसी व्यक्ति द्वारा की गई खरीदारी का पता चल जाता है।
 बता दें, नोटिस पाने वाली senior IAS की पत्नी अलग से अपना इनकम टैक्स भरती हैं। अबतक उन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com