Hyderabad: में कुछ लोगों ने खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बता कर 60 लाख रुपये के सोने के बिस्कुट चुरा लिए..

खुद को आयकर अधिकारी बताकर हैदराबाद की एक दुकान से 60 लाख रुपये के  के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रहमान गफूर अतहर, जाकिर गनी अतहर, प्रवीण यादव और आकाश अरुण होविल के रूप में हुई है।

चोरों ने खुद को बताया IT अधिकारी

घटना के बारे में जानकारी देते हुए आयुक्त ने कहा कि 27 मई को 8 से 10 लोगों ने खुद को आयकर अधिकारियों के रूप में पेश किया और हैदराबाद के मोंडा मार्केट में सिद्धिविनायक नाम की एक दुकान से 60 लाख रुपये मूल्य के 17 सोने के बिस्कुट चुरा लिए।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से सोने के 7 बिस्कुट बरामद किए गए हैं और अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

चोरी किए 17 सोने के बिस्कुट

आयुक्त ने कहा कि 27 मई को 8-10 लोगों ने खुद को आयकर अधिकारी बताकर मोंडा मार्केट में सिद्धिविनायक नाम की एक दुकान से 60 लाख रुपये मूल्य के 17 सोने के बिस्कुट चुरा लिए। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से सोने के 7 बिस्कुट बरामद हुए हैं। अन्य आरोपी फरार हैं लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com