सैमसंग और शाओमी पहले ही अपने 5जी स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है वहीं सैमसंग पहली ऐसी कंपनी है जिसमें दुनिया का पहला फोल्डेबल फोन बाजार में पेश किया है। इसी सिलसिले में अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei ने अपना 5जी फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है।
जानकारी के अनुसार हुवावे ने Mate X 5G नाम से अपना पहला फोल्डेबल हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। बार्सिलोना में जारी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इस फोन को देखा जा रहा है।
Huawei Mate X 5G फोल्डेबल फोन की कीमत और उपलब्धता
Huawei Mate X के फीचर्स
साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2480×2200 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 8:71 है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे 55 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।