हरियाणा : पहलवान रीतिका खरकड़ा के घर पीएम ने भेजा पत्र

रोहतक निवासी और वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन रीतिका खरकड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना पत्र प्राप्त हुआ है। जिसमें लिखा है कि बेटी हर भारतीय की उम्मीदें तुमसे हैं और उनकी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं। पेरिस ओलंपिक के मंच पर तुम्हारी प्रतिभा के प्रदर्शन का दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहे एथलीट और रेसलर का उत्साह बढ़ाने के लिए उनसे खुद संवाद कर रहे हैं। हरियाणा के खिलाड़ियों के घरों में उनकी ओर से भेजे पत्र में पदक जीतने के लिए शुभकामना देने के साथ उनके हुनर की तारीफ की गई है। ऐसा ही पत्र रोहतक निवासी और वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियन रीतिका खरकड़ा को प्राप्त हुआ है जिसने तीन दिन पहले ही एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री का प्रशंसा पत्र पाकर बेटी का उत्साह दोगुना हो गया है। रीतिका को संबोधित पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि रेसलिंग के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर तुम्हारे प्रदर्शन से देशवासी गौरवान्वित हैं। अखाड़े में बिताया समय, खेल के प्रति समर्पण और मैट पर दिखाया गया हुनर तुम्हारे जज्बे को बयां करता है। पेरिस ओलंपिक के मंच पर तुम्हारी प्रतिभा के प्रदर्शन का दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है। बेटी हर भारतीय की उम्मीदें तुमसे हैं और उनकी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ हैं।

इसलिए है रीतिका से ओलंपिक में पदक की उम्मीद
बेहद प्रतिभाशाली पहलवान मानी जा रही रीतिका अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप बनने के बाद अंतर विश्वविद्यालय, खेलो इंडिया और महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। तीन दिन पहले पटियाला में हुए एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक के लिए हुए ट्रायल के 76 किलो भारवर्ग में भी वह पहले नंबर पर आई है। उसके प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com