सोनीपत के मयूर विहार इलाके में एक मां ने अपने कलेजे के टुकड़े को नाले में फेंक दिया, जब स्थानीय लोगों को वहां पर भ्रूण पड़ा हुआ मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने अज्ञात मां-बाप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भ्रूण चार से माह के शिशु का है और पुलिस अब इस भ्रूण को नाले में फेंक कर जाने वाले कलयुगी मां बाप की तलाश कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का विषय यह है कि किस कलयुगी मां ने आपने कलेजे के टुकड़े के साथ यह घिनौनी हरकत की है।
वहीं सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मयूर विहार की गली नंबर-26 के पास सूखे नाले में भ्रूण पड़ा हुआ है, जिसकी उम्र लगभग 4 से 5 माह है। भ्रूण को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal