हरियाणा में अक्तूबर मे विधानसभा चुनाव हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है। इनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं। कांग्रेस कमेटी में 10 अगस्त तक टिकटों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन इससे पहले ही मामला रोमांचक होने की संभावना है। पूर्व मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली जूनियर कोच ने पिहोवा से कांग्रेस के टिकट पर दावा जताया है। फिलहाल भाजपा से संदीप सिंह यहां से विधायक हैं।
हालांकि, कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी पिहोवा से टिकट के लिए पार्टी के पास आवेदन किया है, लेकिन महिला कोच का नाम सामने आने के बाद से राजनीतिक गलियारों में यह मामला खूब गर्म है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर करीब 2250 नेताओं ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इनमें करीब 400 महिला दावेदार हैं। कांग्रेस कमेटी में 10 अगस्त तक टिकटों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
हुड्डा ने किलोई और कुलदीप शर्मा से गन्नौर से दावा जताया
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने स्वयं किलोई विधानसभा सीट से और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने गन्नौर से दावा जताया है। पूरे प्रदेश में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा सीट पर सबसे कम आवेदन आए हैं, जबकि नीलोखेड़ी में सबसे अधिक दावे जताए गए हैं। कांग्रेस नेत्री श्वेता ढुल ने कलायत विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने सोहना से टिकट मांगा है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समधि करण सिंह दलाल ने पलवल से टिकट मांगा है, जबकि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने होडल से आवेदन किया है।
सैलजा और सुरजेवाला ने नहीं किया आवेदन
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा और राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा टिकट के लिए आवेदन नहीं किए हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने उचाना विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन किया है। वहीं, कांग्रेस विधायकों में बेरी के विधायक डाॅ. रघबीर कादियान को छोड़कर अधिकतर मौजूदा विधायकों ने टिकट के लिए आवेदन किए हैं।
प्रभारी बाबरिया ने शुरू किया आकलन
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी आवेदकों को तीन जोन में बांटकर उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि और कांग्रेस के प्रति समर्पण का आकलन आरंभ कर दिया है। अभी तक पार्टी के पास आए आवेदनों का पूरा ब्योरा बाबरिया ने तलब कर लिया है। वहीं, कांग्रेस प्रभारी ने हर जिले में गोपनीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो यह जांच कर रहे हैं कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले संबंधित दावेदार ने लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के उम्मीदवारों के प्रति कहीं कोई भितरघात तो नहीं की है। साथ ही संबंधित नेता का क्षेत्र में प्रभाव कितना है और उसकी क्या खासियत और क्या कमियां हैं। ये पर्यवेक्षक 18 अगस्त तक अपनी गोपनीय रिपोर्ट प्रभारी को देंगे।