Honor View 10 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स....

Honor View 10 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स….

हुवावे का ब्रांड हॉनर का हॉनर व्यू 10 की सेल आज भारत में पहली सेल है। पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फोक्स्ड होने के कारण इस फोन की काफी चर्चा है। इसमें एआई बेस्ड ट्रांसलेटर भी है। इस फोन की बिक्री अमेजॉन पर एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। इस फोन में डुअल रियर कैमरा है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और अन्य खासियत।Honor View 10 की पहली सेल आज, जानिए कीमत और ऑफर्स....
Honor View 10 की स्पेसिफिकेशन
हॉनर व्यू 10 में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, एआई बेस्ड प्रोसर, फेश अनलॉक, 3D फेस रीकंस्ट्रक्शन, एआई ट्रांसलेटर, डुअल सिम सपोर्ट, 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, HiSilicon किरिन 970 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट है। वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, GPS/A-GPS, NFC, यूएसबी टाइप-C, 3.5mm का ऑडियो जैक और 3750mAh की बैटरी है।

Honor View 10 कीमत और लॉन्चिंग ऑफर्स

Honor व्यू 10 की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो ICICI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा 2,500 रुपये नो कॉस्ट ईएमआई पर भी फोन खरीदा जा सकता है। वहीं फोन के साथ एयरटेल की ओर से हर महीने 15 जीबी 3G/4G डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। इसके लिए 349 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com