Honor Play भारत में लॉन्च, शाओमी Mi A2 से होगा सीधा मुकाबला, जानें कीमत और ऑफर्स

Honor Play आज भारत में लॉन्च हो गया है। ऑनर के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स से होगा। यूजर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से एक्सक्लूसिवली खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं इस स्मारटफोन के कीमत से लेकर फीचर्स तक हर बात

इस स्मार्टफोन के कीमत और फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 4 जीबी और 6 जीबी में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64 जीबी दी गई है। इस स्मार्टफोन को भारत में अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की सेल आज शाम 4 बजे से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है, वहीं, 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक के ग्राहकों को ईएमआई का लाभ मिलेगा। इसके अलावा वोडाफोन यूजर्स को 12 महीने के लिए 10 जीबी अतिरिक्त डाटा ऑफर किया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com