स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर ने हाल ही में अपना शानदार स्मार्टफोन Honor 8 Pro लॉन्च किया था. कंपनी का यह शानदार स्मार्टफोन कई मायनों में ख़ास है. इसमें कंपनी ने कई फीचर्स उपलब्ध कराए थे. वहीं अब ऑनर ने अपने Honor 8 Pro फ़ोन के लिए एक और शानदार फीचर जोड़ दिया हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, कंपनी ने ओटीए अपडेट के जरिए फेस अनलॉक फीचर जारी किया है. जो कि यूजर्स को खासा पसंद आ रहा हैं. बता दे कि कंपनी ने यह फीचर जारी करने की सूचना अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी हैं. ऐसे ग्राहक जी इस फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस फीचर को अपडेट करने पर मार्च महीने का सिक्योरिटी पैच भी प्रदान किया जाएगा. आपको इसे अपडेट करने में थोड़ा समय लग सकता हैं, क्योंकि इस सॉफ्टवेयर के अपडेट का आकार करीब 500GB का हैं.
जानिए Honor 8 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स की ख़ासियत…
– इस शानदार स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.7 इंच (रेज्योलेशन 1440 x 2560 पिक्सल्स) की हैं.
– ऑक्टा कॉर किरिन 960 प्रोसैसर का फीचर इस फ़ोन में हैं.
– इसमें 6GB की रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज हैं.
– इसका बैटरी बैकअप 4000mAh का हैं.
– 256GB माइक्रो एसडीकार्ड उपलब्ध हैं.
– Honor 8 Pro में फ्रंट कैमरा 8MP जबकि रियर कैमरा 12MP/12MP का हैं.
– यह शानदार स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो सिस्टम पर आधारित हैं.
– इसमें डुअल-बैंड, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटुथ वी4.2, DLNA, WiFi Direct, हॉटस्पॉट उपलब्ध हैं.