Honor जल्द ही 7 इंच स्क्रीन साइज वाले डिस्प्ले के साथ 5G स्मार्टफोन करने वाला है लॉन्च

Huawei की सब ब्रांड Honor जल्द ही 7 इंच स्क्रीन साइज वाले डिस्प्ले के साथ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी के प्रेसिडेंट Zhao Ming ने यह कंफर्म किया है। इस स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी के नए लॉन्च हुए Honor X10 सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है। GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को Honor X10 Max  के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन के अलावा कई और स्मार्टफोन्स हैं जो बड़े डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किए जा चुके हैं, जिनमें OnePlus 8 Pro भी शामिल हैं।

यही नहीं, Samsung Galaxy M41 को भी 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस CSOT फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Samsung अपने इस स्मार्टफोन को TCL के इस नए डिस्प्ले पैनल के साथ पेश कर सकता है। Honor के प्रेसिडेंट ने कहा कि कंपनी MediaTek के साथ अपने फ्यूचर रेडी 5G स्मार्टफोन्स के लिए काम कर रहा है। कंपनी के स्मार्टफोन्स Huawei के Kirin चिपसेट के साथ लॉन्च होते रहे हैं। कंपनी का यह फैसला Huawei के अमेरिकी बाजार में बैन की वजह से लिया गया है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को अमेरिकी बाजार में फिर से अपनी पकड़ बनाना चाहती है।

Honor ने अपने X10 5G सीरीज को पिछले महीने पॉप-अप सेल्फी कैमरे और 6.63 इंच के डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन Kirin 820 5G चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये 4,300mAh की दमदार बैटरी और 22.5W की फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन 6GB/8GB RAM ऑप्शन और 128GB स्टोरेज फीचर के साथ आता है। फोन के कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में 40MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 10 पर रन करता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com