अमेरिका में H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्ती का असर भारत में शुरू

अमेरिका में H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्ती का असर भारत में शुरू

अमेरिका में H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्ती का असर भारत में शुरू हो चुका है। यहां IT सेक्टर में लाखों लोगों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। बहुत से लोगों को नोटिस भी थमा दिया गया है। दरअसल, कंपनियां संभावित तौर पर अमेरिका से वापस भेजे जाने वाले 5 लाख इंजिनियर्स के लिए अपने यहां जगह बनाना चाहती हैं।अमेरिका में H-1B वीजा पर डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की सख्ती का असर भारत में शुरू

 गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन का ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों का H-1B वीजा न बढ़ाने का प्रस्ताव लागू हो जाता है तो करीब 5 लाख स्किल्ड भारतीयों को अमेरिका छोड़ वापस आना पड़ सकता है। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्यॉरिटी (डीएचएस) के साथ मेमो के रूप में साझा किया गया यह प्रस्ताव उन विदेशी वर्करों को अपना H-1B वीजा रखने से रोक सकता है जिनके ग्रीन कार्ड आवेदन लंबित पड़े हों। ‘बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन’ की नीति का वादा डॉनल्ड ट्रंप ने 2016 के चुनाव प्रचार में किया था। मौजूदा कानून के मुताबिक, विदेशी गेस्ट वर्कर्स को H-1B वीजा की 3 साल की वैधता के अलावा एक बार तीन साल का विस्तार मिलता है। अगर इन 6 साल तक व्यक्ति का ग्रीन कार्ड (स्थाई निवास) का आवेदन लंबित है तो उसके H-1B वीजा को तब तक अनिश्चित विस्तार मिल जाता है जब तक ग्रीन कार्ड का आवेदन पूरा नहीं होता है। 

तेलंगाना इन्फ़र्मेशन टेक्नॉलजी असोसिएशन के फाउंडर संदीप मकथाला ने बताया, ‘अमेरिकी प्रस्ताव को देखते हुए कई IT कंपनियां सूची तैयार करने में जुटी हैं कि किसे रखना है और किसे हटाना है। जो इंजिनियर्स अमेरिका से वापस आएंगे वे यहां मौजूद एंप्लॉयीज के लिए चुनौती पेश करेंगे। एवरेज परफॉर्मर्स को भी या तो खुद नौकरी छोड़ने के लिए कहा जा रहा है या फिर 60 दिन का नोटिस थमाया जा रहा है।’ 

H-1B वीजा नियमों में बदलाव से किसी भी देश के मुकाबले भारत सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। सालाना जारी होने वाले 85 हजार H-1B वीजा में से 50 प्रतिशत भारतीय वर्कर्स को जारी होते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर पिछले 6 साल की बात करें तो लगभग 2,55,000 भारतीय अमेरिका में H-1B वीजा के जरिए काम कर रहे हैं। पिछले एक दशक में लाखों H-1B वीजा होल्डर्स ग्रीन कार्ड का आवदेन कर H-1B विस्तार का लाभ उठा रहे हैं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com