रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के 143 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए सीजीपीएससी की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2020 से शुरू होंगे. ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तारीख 12 जनवरी 2021 है.

किस पद पर कितनी वैकेंसी-
राज्य सिविल सेवा के 30 पद, नायब तहसीदार के 20 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 17 पद, छत्तीसगढ़ सब ऑर्डिनेट सर्विस के 15 पद, छत्तीसगढ़ फाइनेंस सेवा के 15 पद, असिस्टेंट जेल ऑफिसर के 14 पद, असिस्टेंट इंस्पेक्टर के 10 पद, चीफ म्यूनसिपल ऑफिसर के 6 पद, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 6 पद, राज्य पुलिस सेवा के 6 पद, जिला एक्साइज ऑफिसर के 4 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 3 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 2 पद, डिप्टी रजिस्टार के एक पद, फूड ऑफिसर व असिस्टेंट डायरेक्टर के एक पद पर भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए सीजीपीएससी प्री की परीक्षा 14 फरवरी 2021 को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी.
योग्यता व उम्रसीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही आवेदकों की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले प्री परीक्षा देनी होगी. इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें चयनित होने पर आखिरी राउंड में इंटरव्यू होंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal