HSSC Recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने शिक्षकों के लिए के पदों पर कुल 3864 पीजीटी (PGT) वैकेंसी निकाली है. शिक्षकों की भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स को ऑफिशियिल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा.
आयोग के निर्देश के मुताबिक आवेदन से पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर पोस्ट से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म शुल्क, योग्यता, रिक्ति विवरण, आयु सीमा और अन्य भर्ती से संबंधित पूरा नोटिफिकेशन चेक कर लें.
-ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 2 सितंबर से शुरू है.
-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर 2019 है.
किस सब्जेक्ट के टीचर के लिए कितनी वैकेंसी
वाणिज्य-304
सिविल साइंस -1373
अंग्रेज़ी-530
फाइन आर्ट- 35
हिन्दी-194
इतिहास-329
मैथ्स-522
संगीत-35
शारीरिक शिक्षा -241
उर्दू- 6
कंप्यूटर साइंस -37
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियिल वेबसाइट hryssc.in पर जाकर आवेदन करें. बता दें कि इन वैकेंसी की जानकारी स्टेट गर्वमेंट की ओर से Advt. No 13/2019 के ज़रिए की गई है.
देखें, Official Notification PDF
1. पढ़ें, ज़रूरी तारीखें और कहां के करें अप्लाई-
2. देखें, पोस्ट डिटेल-