Google Play Store रैंकिंग में भारत को मिला पहला स्थान, 7 साल में किए गए 36.9 बिलियन डाउनलोड

गूगल का एंड्रॉयड एप मार्केटप्लेस प्ले स्टोर अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है. इस खास अवसर पर मोबाइल एप एनालिटिक्स फर्म App Annie ने खुलासा किया है कि पिछले 7 सालों के भीतर यानी की जनवरी 2012 और अगस्त 2018 के बीच एप डाउनलोड करने के मामले में भारत नंबर वन रहा है. भारतीय यूजर्स ने इस दौरान कुल 36.9 बिलियन एप्स डाउनलोड किए.

इसी दौरान पूरी दुनिया में कुल 330 बिलियन एप्स को डाउनलोड किया गया जहां अकेले भारत का शेयर 11.2 प्रतिशत है. भारत के बाद इस लिस्ट में 35.1 बिलियन के साथ अमेरिका है तो वहीं तीसरे नंबर पर 25.2 बिलियन डाउनलोड्स के साथ ब्राजील है. चौथे और पांचवें पायदान पर रुस और इंडोनेशिया है जिनका आंकड़ा 15.9 बिलियन और 14.6 बिलियन है. बता दें कि साल 2016 से भारत इस लिस्ट में सबसे ऊपर आया जहां पहले अमेरिका और ब्राजील इस लिस्ट में टॉप पर थे. वहीं अगर गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर की बात करें तो भारत का इसमें रैंक दूसरा है. साल 2017 में भारत ने अमेरिका को हराकर पहला पायदान लिया था.

कौन किस एप पर कितना समय बिताता है

इसमें भारतीय सबसे आगे हैं यानी कि भारतीय यूजर्स मुफ्त एप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो वहीं पैसे से खरीदे गए एप्स का कम. जापान इस लिस्ट में नंबर 1 है जहां सिर्फ 25.1 बिलियन डॉलर एप्स को खरीदने पर ही खर्च कर दिया जाता है. इस के बाद अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जर्मनी है. एप पर पैसे खर्च करने के मामले में भारतीय टॉप 10 में भी नहीं हैं. App Annie ने इस बात का भी खुलासा किया है कि भारतीय एवरेज तौर पर 62 एप्स डाउनलोड करते हैं जहां 35 मोस्ट एक्टिव एप्स होते हैं. भारतीय इसमें 11वें नंबर पर है. टॉप नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो 103 एप्स को डाउनलोड करता हैं जहां सिर्फ 39 का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है.

इस लिस्ट में दुनिया में जो सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए एप्स है वो हैं सबवे सर्फर, कैंडी क्रश, माय टॉकिंग टॉम, फ्रूट निंजा और टेंपल रन 2 जैसे गेम्स शामिल हैं, वहीं नंबर्स के मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक एप को डाउनलोड किया गया है . इसके बाद व्हॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम, क्लिन मास्टर, यूसी ब्राउजर, स्काइप, स्नैपचैट और शेयरइट शामिल है. वहीं सबसे ज्यादा पैसे से खरीदे जाने वाले एप्स में Line, Tinder, Pandora Music, Line Manga, Netflix, KakaoTalk, Line Play शामिल हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com