Google I/O 2024: Android 15 अपडेट को लेकर खत्म हो सकता है यूजर्स का इंतजार

गूगल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट (Google I/O 2024) को लेकर तैयारियां कर ली हैं। कंपनी का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट आज यानी 14 मई से शुरू हो रहा है। यह इवेंट Android 15 के लिए खास माना जा रहा है। गूगल अपनी इस कॉन्फ्ररेंस में लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन Android 15 अपडेट को लेकर एलान कर सकता है।

 Google I/O 2024 को लेकर यूजर्स का इंतजार घड़ी की तेजी से आगे बढ़ती सुई के साथ खत्म होने जा रहा है। गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट आज यानी 14 मई 2024 से शुरू हो रहा है। 

इसी के साथ इवेंट के लाइव होने को लेकर काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है। गूगल का यह इवेंट कई बड़े एलानों को लेकर खास माना जा रहा है।

Google I/O 2024 में क्या होगा खास

गूगल का अपकमिंग इवेंट लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन Android 15 के लिए खास माना जा रहा है।

एंड्रॉइड बीटा के साथ पार्सियल स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन, सिस्टम लेवल ऐप अर्काइविंग, बेहतर सैटेलाइट कनेक्विटी, इन-ऐप कैमरा कंट्रोल और नए पावर एफिशिएंसी मोड को लेकर जानकारी मिलती है।

इस कॉन्फ्ररेंस में Android 15 को लेकर एलान किया जा सकता है।

Android Authority द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग, लॉक स्क्रीन विजेट, ग्लांस विजेट फॉर फोन, रिडिजाइन स्टेटस बार और बैटरी हेल्थ मॉनटरिंग की सुविधा पेश कर सकती है।

गूगल इस इवेंट में Gemini को लेकर कुछ नए एलान कर सकती है। एआई चैटबॉट को पहले बार्ड के नाम से जाना जाता था। अब इसे जेमिनी एआई के नाम से जाना जाता है।

इस इवेंट में गूगल के दूसरे प्रोडक्ट में जेमिनी एआई को इंटीग्रेट करने की जानकारी दी जा सकती है।

गूगल इस इवेंट में अपने हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर भी कुछ अपडेट जारी कर सकता है। मालूम हो कि कंपनी ने I/O 2023 में Pixel Fold को पेश किया था।

एंड्रॉइड पुलिस की मानें तो कंपनी पिक्सल फोल्ड का नया इंटीग्रेशन ला सकती है। नया फोल्ड बड़ी कवर स्क्रीन, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी के साथ पेश हो सकता है।

WearOS

रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy Watch 7 के साथ Wear OS 5 को लाए जाने की उम्मीद है। यह एलान गूगल के इस इवेंट में हो सकता है।

अगर ऐसा नहीं होता है तो सैमसंग के जुलाई में होने वाले इवेंट (Samsung’s Unpacked event) में कंपनी नया एलान कर सकती है।

बताया जा रहा है कि सैमसंग new Exynos 5535 चिपसेट के साथ Wear OS 5 को इंटीग्रेट करने पर काम कर रही है। गूगल इस इंटीग्रेशन के साथ Google Pixel Watch 3 को इस साल अक्टूबर में ला सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com