बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा मधुबाला को कौन भुला सकता है. 19वीं सदी हो या 21वीं सदी मधुबाला की मनमोहक मुस्कान और एक्टिंग के आज भी सभी कायल हैं. 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन्स डे के दिन जन्मी मधुबाला को मर्लिन मुनरो कहा जाता है. मधुबाला को याद करते हुए आज गूगल ने अपना डूडल बनाया है, जिसमें मधुबाला की कलर फोटो लगाई गई है. यह फोटो मधुबाला की हिट फिल्म मुगल-ए-आजम से ली गई है. 
20 सालों का फिल्मी सफर…
वर्ष 1933 में जन्मी मधुबाला में 1942 से लेकर 1962 तक काम किया. उन्हें अक्सर हिंदी सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित महिला सेलिब्रिटी के रूप में माना जाता है. वह ‘महल’ (1949), ‘अमर’ (1954), ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958), ‘मुगल-ए-आजम’ (1960) और ‘बरसात की रात’ (1960) जैसी फिल्मों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal