सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखी गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर अक्टूबर वायदे के सोने का भाव 0.81 फीसद या 409 रुपये की गिरावट के साथ 49,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता देखा गया। इसके अलावा दिसंबर वायदे की सोने की कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.97 फीसद या 492 रुपये की गिरावट के साथ 50,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई। सोने की वैश्विक वायदा कीमतों में भी बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई।
उधर चांदी के वायदा भाव में बुधवार सुबह जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव बुधवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर 4 फीसद या 2,448 रुपये की गिरावट के साथ 58,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, मार्च, 2021 की चांदी का वायदा भाव इस समय 3.91 फीसद या 2,478 रुपये की भारी गिरावट के साथ 60,890 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।
वैश्विक स्तर पर सोना
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, बुधवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.94 फीसद या 18 डॉलर की गिरावट के साथ 1,889.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.66 फीसद या 12.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,887.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।
वैश्विक स्तर पर चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों में भी बुधवार सुबह भारी गिरावट देखी गई। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 3.54 फीसद या 0.87 डॉलर की गिरावट के साथ 23.66 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 3.41 फीसद या 0.83 डॉलर की गिरावट के साथ 23.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।