Forest Beat Officer के 1,857 पदों पर वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई....

Forest Beat Officer के 1,857 पदों पर वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई….

Telangana State Public Service Commission ने Forest Beat Officer पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें.Forest Beat Officer के 1,857 पदों पर वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई....फिर फिसली राहुल की जुबान- इंदिरा कैंटीन को बोल गए ‘अम्मा’ कैंटीन, लोग…

कुल 1,857 पदों पर TSPSC आवेदन आमंत्रित करेगा. आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू है. जानिए पूरी डिटेल्‍स-

संस्थान का नाम

Telangana State Public Service Commission

पद का नाम

Forest Beat Officer

कुल पद की संख्या

1857

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 12वीं कक्षा पास की हो.

चुनाव प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.  

महत्‍वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की तिथि: 21 अगस्त 2017

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 12 सितंबर 2017

मासिक आय

Rs 16,400 से 49,870

उम्र

18 साल से 31 साल तक हो.

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को www.tspsc.gov.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहीं पर मिल जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com