देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने जा रहे निवेशक सम्मेलन में भाग लेने के लिए उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों के देहरादून पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर मेहमानों का सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वागत किया गया।
शाम को सीएम धामी ने मेहमानों से मुलाकात
सीएम धामी ने शासकीय आवास पर इन्वेस्टर्स समिट की पूर्व संध्या पर समिट में प्रतिभाग करने के लिए आए विभिन्न प्रतिष्ठित उद्योगों के प्रतिनिधियों से भेंट की।
सीएम ने दिया तैयारियों को फाइनल टच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को एफआरआई पहुंचकर सम्मेलन की तैयारियों को फाइनल टच दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और हजारों प्रतिनिधियों के सामने पेश होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी देखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal