बाइक लवर और खास कर स्पोर्ट बाइक लवर के लिए ये ख़बर किसी वरदान से कम नहीं है. दुकाती बाइक फैंस को कंपनी की ओर से एक और पेशकश के रूप में एक शानदार बाइक का नजराना दिया जा रहा है. जी हा स्पोर्ट्स बाइक की अग्रणी कंपनी दुकाती अपने नए उत्पाद लेटेस्ट स्पोर्ट बाइक Ducati 959 Panigale को बेपर्दा किया है. इस लक्ज़री स्पोर्ट बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन को जानिए –
-यह फाईनेस्ट छोटे साइज़ की शानदार स्पोर्ट बाइक है.
– बाइक के फ्रंट लुक में एलईडी लैंप दिए गए हैं.
– बाइक टेल सेक्शन में शानदार लुक दिया गया है.
-Ducati 959 Panigale में 955CC, L-TWIN इंजन इस्तेमाल किया गया है. इंजन 150 HP की पॉवर के साथ 102NM का टार्क जनरेट करता है.
-इस शानदार बाइक के अन्य फीचर और स्पेकिफिकेशन की अगर बात की जाए तो बाइक में स्लिपर क्लच दिया गया है.
– बाइक में तीन रीडिंग मोड्स दिए गए हैं.
-राइडर सेफ्टी के लिए इंजन ब्रेक कंट्रोल, एबीएस और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
-शानदार रीडिंग और राइडर के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए बाइक का वजन 176Kg रखा गया है.
-बाइक का फ्रंट और रियर सस्पेंशन पूरी तरह से एडजस्टेबल है.
– इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 14.53 लाख रुपए है.