DDA हाउसिंग स्कीम में घर खरीदने का मौका, घर बैठे सिर्फ इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली, देश की राजधानी में फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना 2021 में सोमवार को जरूर आवेदन कर दें। डीडीए की इस योजना में आवेदन का सोमवार को अंतिम दिन है। इस योजना में आवेदन करने से चूक गए तो आपको छह महीने से लेकर एक साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दिसंबर, 2021 में आनलाइन विशेष आवासीय योजना- 2021 लांच की थी। इस योजना में पिछली योजनाओं में बिकने से रह गए 18335 फ्लैट शामिल किए गए हैं।

डीडीए की इस आवासीय योजना की विशेषता यह है कि इसमें सबसे अधिक एलआइजी के फ्लैट हैं, जिनकी संख्या 11452 है। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस, एमआइजी और एचआइजी श्रेणी के फ्लैट भी योजना में शामिल किए गए हैं हैं। इनकी कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 2.14 करोड़ रुपये तक है। योजना में शामिल होने के लिए सोमवार शाम तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन से लेकर अन्य सभी प्रक्रिया आनलाइन है। डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाकर लोग अपनी क्षमता के हिसाब से आवेदन कर सकेंगे।

अलग-अलग श्रेणी के लिए पंजीकरण राशि

आवासीय योजना में डीडीएडाटओआरजी पर आवेदन करना होगा। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए पंजीकरण राशि 25 हजार है। एलआइजी के लिए एक लाख और एमआइजी व एचआइजी के लिए दो लाख रुपये पंजीकरण राशि रखी गई है। इसके साथ ही सभी श्रेणी में आवेदन प्रोसेसिंग शुल्क के तौर पर दो हजार रुपये देने होंगे और यह राशि वापस नहीं मिलेगी।

श्रेणी    उपलब्ध   फ्लैट

  • ईडब्ल्यूएस- 5702
  • एलआइजी-11452
  • एचआइजी-205
  • एमआइजी-976

फ्लैट की कीमत

  • ईडब्ल्यूएस-10 लाख से 29.50 लाख रुपये तक।
  • एलआइजी-14.15 लाख से 22.80 लाख रुपये तक।
  • एमआइजी-59 लाख से 1.24 करोड़ रुपये तक।
  • एचआइजी- 1.44 करोड़ से 2.14 करोड़ रुपये तक।

ऐसे करें आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि आवासीय योजना 2021 में कोई भी 15 मिनट से भी कम समय में आवेदन कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले उपभोक्ता डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट https://dda.gov.in/ पर जाए। इसके बाद स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद सारी प्रक्रिया सामने होगी। इसके तहत एक नए पेज पर आवदेनकर्ता को नाम, ईमेल आईडी, पैन, आधार कार्ड नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर देना होगा। यह सब करने पर रिक्वेस्ट फार ओटीपी पर क्लिक करना होगा और फिर लाग इन करना होगा।  अंतिम चरण में आवेदक और संयुक्त आवेदक (यदि कोई हो) के हस्ताक्षर और फोटोग्राफ की स्कैन की गई छवि अपलोड करनी होगी।  सबसे अंत में पंजीकरण राशि का भुगतान करना होगाय़।

यह भी जानें

ईडब्ल्यूएस में कुल पंजीकरण राशि 27,000 है जिसमें 25,000 रुपये की पंजीकरण राशि और 2000 रुपये का आवेदन प्रसंस्करण शुल्क शामिल है।

एलआइजी में कुल पंजीकरण राशि जो भुगतान करने की आवश्यकता है, वह 1,02,000 रुपये है जिसमें  1,00,000 रुपये की पंजीकरण राशि और 2000 रुपये का आवेदन प्रसंस्करण शुल्क शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com