CPL में शाहरुख खान की टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स भी मैदान में खेलेगी मैच

भले ही कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे विश्व पर बरप रहा है, किन्तु अब धीरे-धीरे सभी चीज़ें खुल रही हैं, जिसमे खेल के मैदान भी शामिल हैं. वेस्टइंडीज में होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. सीपीएल के आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट 18 अगस्त से आरंभ होगा और फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा.

हालांकि टूर्नामेंट आयोजित करने से पहले कई सिफारिशें की गई हैं जिससे प्लेयर्स को बड़ा झटका लग सकता है. बता दें कि CPL में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स भी खेलती है. CPL के आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन त्रिनिडाड एंड टोबेगो में ही किया जाएगा. यानि सभी मैच त्रिनिडाड में ही होंगे. साथ ही मैच खाली स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे. इतना ही नहीं आयोजकों ने बड़े प्लेयर्स का वेतन 30 फीसदी तक काटने की सिफारिश की है. जो खिलाड़ी 20 हजार डॉलर कमाते हैं, उनके वेतन में कोई कटौती नहीं होगी.

सप्ताह में 6 दिन दो मैच होंगे, खिलाड़ियों को 1 अगस्त तक त्रिनिडाड पहुंचने का आदेश दिया गया है और त्रिनिडाड सरकार के निर्देश के अनुसार उन्हें क्वारंटीन रहना होगा. टूर्नामेंट बेहद कम दिनों में पूरा किया जा रहा है तो ऐसे में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दो-दो मुकाबले होंगे. साथ ही इस बार प्लेऑफ सिस्टम नहीं होगा. प्रत्योगिता के दो सेमीफाइनल और एक फाइनल होगा. टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, सभी खिलाड़ियों को होटल में रहना होगा और उनके साथ मेडिकल एडवाइजरी कमेटी के मेंबर भी होंगे. केवल प्लेयर ही नहीं मैच अधिकारियों को भी 30 फीसदी मैच फीस की कटौती का सामना करना होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com