किसानों को प्याज का समर्थन मूल्य आठ रुपए किलो दिलाने के लिए सरकार द्वारा पिछले साल जून में प्रस्तुत मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना 2019 में भारी गड़बड़ी सामने आई है। मंडी के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ व्यापारियों की मिलीभगत से जेसीबी, मोटरसाइकलों के नंबर ही पोर्टल पर चढ़ाकर उनसे क्विंटलों प्याज ढोना बता दिया है।
इंदौर जिले की देपालपुर तहसील का एक ट्रक तो 26 जून को 112 बार मंडी में प्याज लेकर आया। वहीं 29 जून को एक मोटरसाइकल से 95 बार प्याज ढोना बताया गया है। मामला पकड़ में आने के बाद तत्कालीन मंडी सचिव को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।
मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत प्याज लेकर निकले वाहनों की जो इंट्री मंडी कर्मचारियों ने की है, वही बड़े गड़बड़झाले की ओर इशारा कर रही है। शक यह भी है कि इतना प्याज तो मंडी में आया ही नहीं। कागजों पर ही इधर से उधर हो गया। हो सकता है इनका भुगतान भी संबंधितों के खातों में चला गया होगा। मंडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर जेसीबी और मोटरसाइकिल के नंबर ही पोर्टल पर डालकर 50 से 80 क्विंटल तक प्याज का परिवहन बता दिया।
एमपी 14 एसी 3065 मोटरसाइकिल तो 29 जून 19 को 95 बार मंडी में आई-गई। इसी तरह जेसीबी क्रमांक एमपी 09 जीएफ 0242 पर भी क्विंटलों प्याज ढोना बताया गया। 26 जून 19 को एक ट्रक (एमपी 09 जीएफ 5362) मंडी में 112 बार आया-गया। ऐसी ही तमाम गड़बड़ियों को पकड़कर, मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने जारी की गई अनुज्ञा और मंडी में प्याज की आवक के साथ ही सीसीटीवी फुटेज लेकर मंडी तत्कालीन सचिव ओपी शर्मा को भोपाल बुलाया है।
सूचना पत्र में कहा गया है कि मंदसौर में मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना 2019 में जून 19 के तहत किए गए विक्रय व्यवहारों की जांच हेतु दल गठित किया गया है। जांच के लिए बिंदुवार जवाब मय साक्ष्य एवं प्रमाण के प्रस्तुत किए जाएं। पोर्टल से प्राप्त आंकडों के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति, मंदसौर में मुख्यमंत्री कृषक प्याज प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक ही दिन में न्यूनतम अंतराल में चार पहिया, ट्रैक्टर-ट्रॉली से प्याज मंडी में बेचने के लिए लाए गए।
दिनांक -वाहन क्र.उपयोग की संख्या कुल ई प्रवेश पर्ची -रिमार्क
1 जून 19 -एमपी14एसी272 -11 -12
3 जून19 -एमपी14एए4911 -54 -87
3 जून19 -एमपी14एसी6486 -33
4 जून 19 -एमपी43एसी1352 -17 -69
4 जून19 -एमपी14 एसी6531 -39
4 जून 19 -एमपी14जीबी0731 -13
26 जून 19 -एमपी09जीएफ5362 -112 -120
27 जून 19 -एमपी14एए5322 -15
27 जून 19 -एमपी14एसी7229 -76
28 जून 19 -एमपी14एए7333 -37
28 जून 19 -एमपी14एसी2834 -64
28 जून 19 -एमपी14ए8878 -61
29 जून 19 -एमपी14एए7272 -58
29 जून 19 -एमपी14एए5211 -47
29 जून 19 -एमपी14एमसी3065 -95 – मोटरसाइकिल
इनका कहना है
मंदसौर मंडी में मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना के तहत जून 19 में हुई खरीदी में पोर्टल पर इंट्री में गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं। इस मामले में तत्कालीन मंडी सचिव को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। अभी जांच जारी है।
– एमके वशिष्ठ, संयुक्त सचालक, मप्र कृषि विपणन बोर्ड, आंचलिक कार्यालय, नर्मदापुरम