केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय के पेपर में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि अंग्रेजी विषय के पेपर में पैराग्राफ राइटिंग वाले प्रश्न में कुछ गलती सामने आई थी, जिसके बाद बोर्ड ने साफ किया है कि बच्चों को कोई भी नुकसान होगा. सीबीएसई परीक्षा कंट्रोलर केके चौधरी ने टीओआई को बताया कि जिस गलती से बच्चों को परेशानी हुई है, उसकी क्षतिपूर्ति की जाएगी. हालांकि बोर्ड ने एक्स्ट्रा नंबर देने पर कोई फैसला नहीं लिया है.इससे पहले खबरें आ रही थीं कि अंग्रेजी के पेपर में इन सवालों को अटेम्ट करने वाले विद्यार्थियों को सीबीएसई की ओर से बोनस अंक के रूप में दो नंबर दिए जाएंगे. हालांकि बोर्ड का कहना है कि इस पर फैसला मार्किंग स्कीम के वक्त किया जाएगा. केके चौधरी ने बताया कि वो टाइप करने की गलती थी, जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हुई और यह मामला हमारे संज्ञान में है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को इसका फायदा जरूर मिलेगा और इस पर फैसला बोर्ड की मार्किंग स्कीम के वक्त लिया जाएगा. साथ ही बोनस नंबर देने को लेकर भी फैसला बाद में ही लिया जाएगा. इससे सोशल मीडिया पर आ रही झूठी खबरों पर विराम लगा है.
इस सवाल को लेकर छात्रों का कहना है कि 12 मार्च को हुए अंग्रेजी के पर्चे के सेट नंबर एक के सेक्शन ए के प्रश्न नंबर दो के उप भाग 2.3 के बी व सी में भारी गलती मिली है. इसके पैराग्राफ में शब्दार्थ यानी वर्ड मीनिंग पूछा गया था और उसका संकेत भी दिया गया था कि शब्द का अर्थ कहां मिलेगा. शब्द का अर्थ पैराग्राफ नंबर 4 की जगह 3 में मिलना था, जो अनुच्छेद सी के 5 की जगह 6 में प्राप्त हुआ. इससे परीक्षार्थी परेशान हुए और अंतत: प्रश्न को हल नहीं कर सके.