गैजेट

Vivo X21 Review: ‘अपने सेग्मेंट में दूसरों से एक कदम आगे’

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X21 लॉन्च कर दिया है. वीवो ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार मार्केट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आ रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स आती रहीं कि ऐपल अपने iPhone X में ये टेक्नॉलॉजी दे सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. Vivo X21 की कीमत 35,990 रुपये है. हम इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे दूसरे स्मार्टफोन्स से कैसे अलग है Vivo X21 -- परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी के दावों पर कितना खरा उतरता है ये स्मार्टफोन -- फोटोग्राफी के लिहाज से कैसा परफॉर्म करता है वीवो का ये स्मार्टफोन -- डिस्प्ले, डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में कैसा है ये स्मार्टफोन और अपने प्रतिदंवदियों के सामने कहां ठहरता है ये फोन क्या अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रेंड सेट कर सकता है? -- इन सब के अलावा बैटरी परफॉर्मेंस और ऐप यूजर इंटरफेस के बारे में भी आप इस रिव्यू में बढ़ेंगे डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. Vivo V9 अगर आपने देखा है तो आप इसे उस स्मार्टफोन से रिलेट कर पाएंगे डिजाइन में. हालांकि कंपनी ने इस बार रियर पैनल पर काम किया है और इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया है. इसे होल्ड करना आसान है और यूज करने में अच्छी फील भी आती है. यह फोन स्लीक यानी पतला है और इसमें ब्लैक एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन का बैक ग्लास का है और पीछे से इसके सिरे कर्व्ड हैं जिससे इसे होल्ड करना काफी आसान है. दाईं तरफ वॉल्यू रॉकर कीज और लॉक बटन हैं, जबकि बाईं तरफ कोई भी बटन नहीं मिलता है. सिम और मेमोरी कार्ड ट्रे बॉटम में ठीक यूएसबी जैक के बगल में. रियर पैनल पर आपको डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके नीचे एसईडी फ्लैश है. यूएसबी टाइप सी की कमी खलती है, क्योंकि इसमें USB 2.0 दिया गया है. इसके बगल में स्पीकर ग्रिल है. फ्रंट की बात करें तो यहां आपको 90 फीसदी डिस्प्ले मिलती है और ऊपर नॉच दिया गया है जिसमें सेंसर है जो अंधेरे में आपको देख कर अनलॉक होता है. फोन के टॉप में हेडफोन जैक दिया गया है. कुल मिला कर इस स्मार्टफोन की बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन प्रीमियम है. डिस्प्ले Vivo X21 में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो देखने में काफी अच्छी लगती है. कंपनी ने एमोलेड पैनल यूज किया है. डिस्प्ले कलरफुल और ब्राइट लगती है बेजल कम से कम रखा गया है, न के बराबर है. डायरेक्ट सनलाइट में भी स्क्रीन के कॉन्टेंट अच्छे से देख और पढ़ सकते हैं. डिस्प्ले में iPhone X जैसा नॉच भी है जहां कंपनी ने सेंसर लगाया है जो फेस अनलॉक के लिए है. यहीं सेल्फी कैमरा और फ्लैश भी है. डिस्प्ले साइज 6.28 इंच है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 की है. इस बार कंपनी ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में आप नोटिफिकेशन्स और टाइम देख सकते हैं. डिस्प्ले बेहतर होने की वजह से ये अच्छा दिखता है. सबसे अच्छी बात ये है कि डिस्प्ले के नीचे की तरफ फिंगरप्रिंट आइकॉन दिखता है जो ऑलवेज ऑन की तरह ही है. आपको यहां अपना फिंगर रखकर फोन को अनलॉक करना है. यहां आपको तीन दिलचस्प एनिमेशन भी मिलते हैं जो देखने में काफी बेहतरीन हैं. परफॉर्मेंस अब बात करते हैं कि असल जिंदगी में यह स्मार्टफोन कैसा परफॉर्म करता है. Vivo X21 में कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है. भारत में इसका एक वेरिएंट आया है जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मोमरी वाला है. हालांकि प्रोसेसर फ्लैगशिप नहीं है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल में हमें इस बात कीम महसूस नहीं हुई. एक बात ये भी है कि इसी बजट के OnePlus 6 में Snapdragon 845 प्रोसेसर दिया गया है जो फ्लैगशिप है. Vivo X21 लैग नहीं करता है और एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना आसान है. लोडिंग टाइम कम है और मल्टी टास्किंग के लिए भी ये फोन बेहतर है. मिड रेंज चिपसेट होने के बावजूद यह स्मार्टफोन अच्छा परफॉर्म करता है. इसके लिए इसमें दिए गए रैम और इंटरनल मेमोरी भी जिम्मेदार हैं. इस स्मार्टफोन पर हमने कई लाइट और हेवी गेम खेले हैं, लेकिन कोई लैग नोटिस नहीं किया है. हालांकि थोड़े देर Asphalt 8 खेलने के बाद फोन गर्म होता है. एक साथ लगभग दर्जनों ऐप्स को बैकग्राउंड में रखकर सोशल मीडिया और ब्राउजिंग भी की है और इसमें भी कोई लैग नहीं मिला. 128GB इंटरनल मेमोरी की वजह से आप मन चाहे ऐप्स और फाइल्स रख सकते हैं, क्योंकि यूजर को प्रयाप्त मेमोरी मिलती है. माइक्रो एसडी कार्ड से भी आप मेमोरी बढ़ा सकते हैं. लगभग 10 दिन के यूज के बाद हम ये कह सकते हैं कि इसमें अगर स्नैपड्रैगन 845 नहीं है तो भी एंड यूजर यानी आपको कोई खास फर्क नहीं दिखेगा. हां अगर आप पावर यूजर हैं, हेवी यूजर हैं तो आपको फर्क जरूर समझ आएगा. अडंर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर चूंकि यह टेक्नॉलॉजी नई है इसलिए हमने इसका भी रिव्यू किया है. आम स्टैंडर्ड स्मार्टफोन्स में या तो फ्रंट में या बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है, लेकिन इस डिवाइस में डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है. डिस्प्ले के नीचे के पोर्शन में आपको एक आइकॉन दिखेगा जिसे प्रेस करके फोन ओपन कर सकते हैं. फिंगरप्रिंट रजिस्टर करने में थोड़ा वक्त लगता है. एक से ज्यादा फिंगर्स स्कैन कर सकते हैं. अनलॉक करने के लिए आपको सही तरीके से फिंगर प्लेस करके होल्ड करना होता है. कुछ सेकंड्स होल्ड करते ही एनिमेशन दिखेगा और फोन अनलॉक होगा. हमें कई बार इसे अनलॉक करने में कुछ अटेंप्ट्स लेने पड़े यानी एक बार में नहीं खुला, लेकिन ज्यादातर बार यह अनलॉक होता है. इसे कंपनी अगर सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ठीक कर ले तो अच्छी बात है वर्ना कई यूजर्स के लिए यह परेशानी का सबब बन सकता है. यूजर इंटरफेस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कंपनी के अपने स्किन पर चलता है. इस स्मार्टफोन में iPhone X जैसा ही जेस्चर सपोर्ट भी दिया गया है और दिलचस्प ये है कि यह काम भी शानदार करता है. मुझे लगता है नॉच के बाद अब धीरे धीरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनियां जेस्चर की तरफ शिफ्ट होंगी, क्योंकि जेस्चर यूज करने में आसान है. यूजर इंटरफेस कंपनी के दूसरे हाई एंड स्मार्टफोन जैसा ही है. कैमरा Vivo X21 में डुअल रियर कैमरा और सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है. कैमरा सेटअप वर्टिकल है और प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमे f/1.8 अपर्चर दिया गया है. दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है. सेल्फी के लिए इसमे 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर वाला है. कैमरा इंटरफेस की बात करें तो यहां आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. इनमें पोट्रेट मोड, लाइव फोटोडज, एचडीआर, फ्लैश और सेटिंग आइकॉन ये ऊफर की तरफ हैं. बॉटम में फेस ब्यूटी, वीडियो जैसे फीचर्स हैं. फेस ब्यूटी के जरिए सेल्फी को बेहतर किया जा सकता है. सेल्फी भी पोट्रेड मोड पर रख कर क्लिक की जा सकती है. AR स्टीकर्स भी दिए गए हैं जो ठीक ठाक काम करते हैं. अगर आप प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं हैं तो आपको इस स्मार्टफोन से क्लिक की गई सभी तस्वीरें शानदार लगेंगी. फोटो को कंप्यूटर पर देखेंगे तो डीटेलिंग भी दिखेगी, जूम करें तो भी क्वॉलिटी नहीं खराब होती है. इसे खासियत कहा जा सकता है. बोके इफेक्ट यानी बैकग्राउंड ब्लर करके क्लिक की गईं तस्वीरें भी अच्छी लगती हैं, लेकिन ज्यादा बेहतर यानी डीटेल वाली तस्वीरों के लिए आपको पोट्रेट मोड ऑफ करना होगा. एचडीआर मोड बढ़िया है और उलझी हुई तस्वीरों में भी एचडीआर अच्छे से काम करता है. कम रौशनी में कैमरा उतना अच्छा परफॉर्म नहीं करता है, ग्रेन और नॉइज ज्यादा मिलेंगे. कुल मिला कर इस स्मार्टफोन का कैमरा डिपार्टमेंट बढ़िया है और यह कंपनी के दावों पर खरा उतरता है. कैमरा सैंपल बैटरी Vivo X21 में 3,200mAh की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसे कंपनी डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग कहती है. दरअसल ये क्वॉल्कॉम क्विक चार्ज है. फुल चार्ज करके मिक्स्ड यूज में इसकी बैटरी पूरे दिन चलती है. हालांकि हेवी यूज भी कर रहे हैं तो 10 घंटे तक आपको बैकअप मिलेगा. हेवी यूज यानी ब्राउजिंग, वीडियो देखना, गेमिंग और सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल. क्या आपको ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए? इस सेग्मेंट में कुछ दूसरे स्मार्टफोन हैं जो इसे टक्कर देते हैं इनमें से एक है OnePlus 6 जिसे भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन और कैमरा ज्यादा बेहतर हैं और इस वजह से वो इसपर भारी पड़ता है. लेकिन अगर आपको एक कदम आगे की टेक्नॉलॉजी डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर चाहिए तो मार्केट में इसके अलावा आपको पास दूसरा ऑप्शन है ही नहीं. अगर आप वीवो के फैन हैं तो आप इसे मिस नहीं कर सकते हैं. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा ओवरऑल भी यह स्मार्टफोन बेहतरीन है. आज तक रेटिंग – 8/10

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने भारत में पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन X21 लॉन्च कर दिया है. वीवो ऐसी कंपनी है जिसने पहली बार मार्केट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर लेकर आ रही है. इससे पहले रिपोर्ट्स आती …

Read More »

जियो और एयरटेल के यूजर्स को इन 8 प्लान्स में मिल रहे हैं कम कीमत में हाई स्पीड डाटा

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के यूजर्स के लिए हम 8 ऐसे प्रीपेड प्लान्स लेकर आए हैं, जिनमें 90 दिनों तक की वैलिडिटी और 2 जीबी तक का हाई स्पीड डाटा मिल रहा है। जानते हैं इन प्लान्स के बार में बारे। एयरटेल 249 रुपये प्लान: एयरटेल के 249 रुपये के प्लान में कुल 56 जीबी डाटा मिलता है, जहां यूजर्स प्रतिदिन 2 जीबी 3जी/4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ यूजर्स को 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। एयरटेल 448 रुपये प्लान: एयरटेल के 448 रुपये के प्लान में यूजर्स को कुल 114.8 जीबी डाटा मिलता है। यूजर्स इस प्लान में हर रोज 1.4 जीबी 3जी/4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ यूजर्स को 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है। Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea Vs BSNL: इन प्लान्स में मिल रहा है 1.5GB डाटा हर रोज यह भी पढ़ें एयरटेल 499 रुपये प्लान: एयरटेल के 499 रुपये के प्लान में कुल 164 जीबी डाटा मिलता है, जहां यूजर्स हर रोज 2 जीबी 3जी/4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है। एयरटेल 509 रुपये प्लान: एयरटेल के 509 रुपये के प्लान में कुल 126 जीबी डाटा मिलता है, जहां यूजर्स प्रतिदिन 1.4 जीबी 3जी/4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री रोमिंग के साथ रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। जियो Vs एयरटेल Vs आइडिया Vs वोडाफोन: सस्ते प्लान्स में मिल रहा ज्यादा डाटा यह भी पढ़ें रिलायंस जियो के इन प्लान्स से है मुकाबला जियो 149 रुपये प्लान: जियो के 149 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी 3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। लिमिट पार करने के बाद डाटा की स्पीड 64 केबी प्रति सेकेंड्स की हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ यूजर्स को 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। जियो 349 रुपये प्लान: जियो के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी 3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। लिमिट पार करने के बाद डाटा की स्पीड 64 केबी प्रति सेकेंड्स की हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ यूजर्स को 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। जियो 399 रुपये प्लान: इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी 3जी/4जी डाटा इस्तेमाल करने को मिलता है। लिमिट पार करने के बाद डाटा की स्पीड 64 केबी प्रति सेकेंड्स की हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ इसमें भी यूजर्स को 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। जियो 449 रुपये प्लान: इस प्लान में भी आपको ऊपर दी हुई सारी सेवाएं मिलेंगी। इस प्लान की वैलिडिटी 91 दिनों की है।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के यूजर्स के लिए हम 8 ऐसे प्रीपेड प्लान्स लेकर आए हैं, जिनमें 90 दिनों तक की वैलिडिटी और 2 जीबी तक का हाई स्पीड डाटा मिल रहा है। जानते हैं इन प्लान्स के बार …

Read More »

म्यूजिक के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें क्या है खास

अगर स्मार्टफोन में म्यूजिक फीचर आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है, तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं, जिनमें शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में। LG V30 Plus एलजी वी30 प्लस में 6 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440x2880 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइस क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्स का ड्यूल रियर कैमरा है। जबकि इसके अलावा फोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है। म्यूजिक फीचर्स- फोन में लेटेस्ट Hi-Fi Quad DAC का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन से शानदार म्यूजिक क्वालिटी मिलती है। फोन में 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में ये हैं दुनिया के 7 टॉप स्मार्टफोन्स: जानें फीचर्स और कीमत यह भी पढ़ें HTC U 11 Plus सैमसंग गैलेक्सी एस9 का आईफोन, एलजी, एचटीसी और गूगल पिक्सल 2 से मुकाबला यह भी पढ़ें एचटीसी यू 11 प्लस में 6 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 2.4GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 3930 एमएएच की बैटरी है। म्यूजिक फीचर्स- फोन के इनोवेटिव स्पीकर्स की मदद से शानदार सराउंडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में लगे स्पीकर्स से woofer सिस्टम का मजा मिलता है। फोन में आपको एक ही कमी मिलेगी वो ये कि इसमें हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। फोन में रियल एक्सपीरियंस के लिए एडाप्टर कैबल से लेकर हाई क्वालिटी DAC का इस्तेमाल किया गया है। iPhone X आईफोन एक्स में 5.80 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है। फोन में 3 जीबी की रैम है। फोन 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन को पॉवर देने के लिए ए1 बायोनिक चिप लगाई गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2716 एमएएच की बैटरी है। म्यूजिक फीचर्स- फोन के स्पीकर्स में शानदान बैलेंसिंग दी गई है। फोन में वायरलेस हेडफोन्स दिए गए हैं। जहां हाई क्वालिटी DAC का इस्तेमाल किया गया है। Sony Xperia XZ2 सोनी एक्सपीरिया XZ2 में 5.8 इंच का एचडीआर 4K ट्रिलुमिनोस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। फोन में 6 जीबी की रैम दी गई है। फोन के बेस वर्जन में 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस स्नैपड्रगन 845 पर रन करता है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 19 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है। फोन में 3540 एमएएच की बैटरी लगी है। म्यूजिक फीचर्स- स्मार्टफोन बाजार में सोनी एक्सपीरिया ने अपने बेहतरीन स्पीकर्स के साथ एंट्री की थी। ऑडियो क्वालिटी के मामले में सोनी का यह फोन दूसरे फोन्स की तुलना में कहीं बेहतर है। फोन में हाई रेजोल्यूशन ऑडियो क्वालिटी मिलती है। सोनी ने वायरलेस हेडफोन्स की लीग में शामिल होते हुए इसमें ऑडियो जैक नहीं दिया है। फोन में एक खास फीचर भी दिया गया है, जहां फोन म्यूजिक के दौरान वाइब्रेट करता है।

अगर स्मार्टफोन में म्यूजिक फीचर आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है, तो हम आपके लिए 4 ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं, जिनमें शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में। LG …

Read More »

YouTube पर वीडियो देखना पसंद करते हैं टीनेजर्स, FB से मोहभंग

सोशल मीडिया की दुनिया में Youtube की लोकप्रियता टीनेजर्स के बीच फेसबुक के मुकाबले बढ़ती ही जा रही है. एक नए सर्वे में ये बात सामने आई है. ये सर्वे 7 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 743 किशोरों के बीच किया गया था. इसे इसी हफ्ते रिलीज किया गया है. AP की खबर के मुताबिक, Pew रिसर्च सेंटर के एक सर्वे में बताया गया कि 13 से 17 साल की आयु वाले 85 प्रतिशत अमेरिकी किशोर यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. वहीं यूट्यूब के मुकाबले 72 प्रतिशत लोग फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम और 69 प्रतिशत लोग स्नैपचैट को अपना समय देते हैं. दूसरी तरफ खुद फेसबुक सर्विस की बात करें तो 51 प्रतिशत टीनेजर्स इसका इस्तेमाल करते हैं, जबकि ये आंकड़ा Pew के 2014-15 के सर्वे में 71 प्रतिशत था. प्यू ने फेसबुक को कम उपयोग किए जाने को लेकर कोई अनुमान तो नहीं लगया है, हालांकि ट्रेडिशनल तौर पर देखें तो जब कोई सेवा ज्यादा मेनस्ट्रीम हो जाती है और किशोरों के माता-पिता द्वारा उपयोग होने लगती है तो वे इसे छोड़ देते हैं.   प्यू ने साथ ही ये भी बताया है कि अब 95 प्रतिशत किशोर स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं. जबकि पुराने सर्वे में ये आंकड़ा 73 प्रतिशत था. प्यू ने सर्वे में ये भी जानकारी दी है कि 45 प्रतिशत किशोरों ने कहा है कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग लगातार करते हैं, ये आंकड़ा पुराने सर्वे के मुकाबले दोगुना है. शोधकर्ताओं का कहना है कि किशोरों के बीच यह स्पष्ट सहमति नहीं है कि क्या ये सेवाएं उनके लिए अच्छी हैं या बुरी. लगभग आधे किशोरों का कहना है कि सोशल मीडिया का न्यूट्रल प्रभाव पड़ता है. जबकि 31 प्रतिशत ने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, वहीं 24 प्रतिशत इसे नकारात्मक मानते हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में Youtube की लोकप्रियता टीनेजर्स के बीच फेसबुक के मुकाबले बढ़ती ही जा रही है. एक नए सर्वे में ये बात सामने आई है. ये सर्वे 7 मार्च से 10 अप्रैल के बीच 743 किशोरों के …

Read More »

99 रुपये में 20Mbps वाला प्लान लेकर आया BSNL, जानें डिटेल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने चार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इसमें 20Mbps की स्पीड ग्राहकों को मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लान्स को प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया है और ये केवल नए यूजर्स के लिए ही वैलिड हैं. इन नॉन-FTTH BSNL प्लान्स की कीमत 99 रुपये से लेकर 399 रुपये तक है. इनमें प्रति महीने 45GB से लेकर प्रति महीने 600GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा. टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, इन प्लान्स में तय सीमा तक 20Mbps की स्पीड मिलेगी और सीमा समाप्त हो जाने के बाद स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. साथ ही इन प्लान्स में डेटा के अतिरिक्त पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाएगी. इन प्लान्स को अंडमान और निकोबार को छोड़कर देशभर के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है. BSNL BBG कॉम्बो ULD 45GB प्लान की कीमत 99 रुपये रखी गई है और इसमें प्रतिदिन 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इसी तरह 150GB वाले प्लान की कीमत 199 रुपये रखी गई है और इसमें प्रतिदिन 5GB डेटा दिया जाएगा. इसके अलावा 300GB और 600GB डेटा वाले प्लान की कीमत क्रमश: 299 रुपये और 399 रुपये रखी गई है. इनमें रोज 10GB और 20GB डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा. इन प्लान्स में 20Mbps की स्पीड तय सीमा तक दी जाएगी. उसके बाद स्पीड 1Mbps हो जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, स्पीड मिडनाइट 12am को रिस्टोर हो जाएगी. चूंकि ये एक प्रमोशनल ऑफर है इसलिए ये केवल 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा. छह महीनों तक इन प्लान्स का लाभ लेने के बाद ग्राहक BSNL के दूसरे प्लान्स में शिफ्ट हो सकते हैं. साथ ही रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि नए यूजर्स को 500 रुपये डिपॉजिट करना होगा.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने चार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इसमें 20Mbps की स्पीड ग्राहकों को मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लान्स को प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया है और ये केवल नए यूजर्स के लिए …

Read More »

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर... सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पिछले कुछ महीनों से लगातार डेटा लीक को लेकर सवालों के घेरे में है. पहले कैंब्रिज अनालिटिका डेटा स्कैंडल और अब रिपोर्ट आई है कि मोबाइल कंपनियों के साथ भी फेसबुक यूजर डेटा शेयर कर रहा है जिनमें चीनीं स्मार्टफोन मेकर भी शामिल हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने चार नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इसमें 20Mbps की स्पीड ग्राहकों को मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक इन प्लान्स को प्रमोशनल तौर पर पेश किया गया है और ये केवल नए यूजर्स के लिए ही वैलिड हैं. इन नॉन-FTTH BSNL प्लान्स की कीमत 99 रुपये से लेकर 399 रुपये तक है. इनमें प्रति महीने 45GB से लेकर प्रति महीने 600GB तक डेटा ग्राहकों को दिया जाएगा.म्यूज़िकली ऐप कुछ समय से दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो रहा है. इस ऐप में गाने होते हैं जिस पर लिप्सिंग की जाती है और ये छोटे वीडियोज के फॉर्म में होते हैं. ये सेल्फी बेस्ड वीडियोज हैं जो पॉपुलर होते हैं. म्यूजिक ही नहीं बल्कि फिल्मों के डायलॉग्स भी होते हैं. चीनी टेक्नॉलॉजी कंपनी शाओमी अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. 12 जून को Redmi 6 लॉन्च होने की खबर है. हाल ही में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Mi 8 लॉन्च किए हैं और इसके साथ कुछ स्पेशल एडिशन्स भी हैं. साल 1963 में बनी Ferrari 250 GTO ने महंगी कार कहलाने वाले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक व्यापारी ने इस कार को बोली लगाकर 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 469 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस कार का चेसिस नंबर 4153 GT है.

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर…   सोशल मीडिया …

Read More »

4GB रैम और डुअल रियर कैमरे के साथ Honor 9i (2018) लॉन्च

Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने Honor 9i के अपग्रेडेड वर्जन Honor 9i (2018) को चीन में लॉन्च कर दिया है. Honor 9i को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को 64GB और 128GB वाले दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. कंपनी ने Honor 9i (2018) की कीमत 64GB वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 14,600 रुपये) और 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 17,800 रुपये ) रखी है. चीन में इसे 7 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता केa संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है. Huawei 9i (2018) के स्पेसिफिकेशन्स डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला  Honor 9i (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. इसमें 5.84-इंच (1080x2280 पिक्सल) फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Mali T830-MP2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. दोनों ही कैमरे फुल-HD (1080p) वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. Honor 9i (2018) में मौजूद 64GB और 128GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और माइक्रो-USB का सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का भी फीचर दिया गया है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

Huawei के स्वामित्व वाले Honor ने Honor 9i के अपग्रेडेड वर्जन Honor 9i (2018) को चीन में लॉन्च कर दिया है. Honor 9i को पिछले साल अक्टूबर में भारत में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को 64GB और 128GB …

Read More »

7 जून को Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा Redmi S2

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 7 जून का भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इन्वाइट में कैमरा का आर्टवर्क दिख रहा है, यानी यह डिवाइस कैमरा सेंट्रिक होगी. उम्मीद है कंपनी इस दिन Redmi S2 लॉन्च करेगी. इनवाइट से एक चीज और साफ हो रही है और वो ये है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित कैमरा दिया जाएगा. हाल ही में चीन में कंपनी ने Redmi S2 लॉन्च किया है और इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सेल्फी कैमरा दिया गया है.   सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन Redmi Y1 पहले भी शाओमी ने लॉन्च किया है और यह स्मार्टफोन भारत में Redmi Y2 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है. Redmi S2 के बारे में आपको बता दें. Redmi S2 बेजल लेस स्मार्टफोन है और इसमें 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है. 5.99 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम है, जबकि 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं. Redmi S2 तीन कलर वेरिएंट – रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,080mAh की है. मेटल यूनिबॉडी वाले Redmi S2 में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Android Oreo पर आधारित MIUI 9 दिया गया है. कीमतों की बात करें तो Redmi S2 की शुरुआती कीमत CNY 999 (लगभग 10,559 रुपये) है जिसमें आपको 3GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत CNY 1299 (लगभग 13,730 रुपये) है

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी 7 जून का भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं. इस इन्वाइट में कैमरा का आर्टवर्क दिख रहा है, यानी यह …

Read More »

MODI@4: सरकार के ये खास ऐप्स, हिट या फ्लॉप?

BHIM App– BHIM ऐप काफी पॉपुलर है और यह UPI पर आधारित पेमेंट ऐप है. इससे सीधे बैंक अकाउंट्स लिंक होते हैं और ट्रांजेक्शन किसी वॉलेट के जरिए नहीं बल्कि डायरेक्ट अकाउंट में होते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है और इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. यह पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किए गए मुख्य ऐप्स में से एक है. इस ऐप को 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था, यानी अभी इसे दो साल भी नहीं हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है और इस एंड्रॉयड पर 10 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. Umang App– उमंग ऐप यानी Unified mobile application for new age govt. इसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक और कम्यूनिकेशन और आईटी ने बनाया है. इसमें नेशनल ई गवर्नेंस की भी सहभागिता है. यह ऐप दरअसल सभी सरकारी डिपार्टमेंट को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है और यहां से लोग अलग अलग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है और इसे एंड्रॉयड पर 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है. mPassport seva पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया आसान बनाने के मकसद से पासपोर्ट सेवा ऐप लॉन्च किया गया. इसके जरिए लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र की जानकारी पा सकते हैं, आवेदन की स्थिति जान सकते हैं और साथ ही पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां भी ले सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग कम है और यह 3.9 ही है. इसे सिर्फ 1 मिलियन एंड्रॉयड यूजर्स ने ही डाउनलोड किया है. MyGov इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद लोगों को सरकार के साथ कम्यूनिकेट करने का एक प्लेटफॉर्म देना है. यहां से यूजर्स सरकार को सलाह दे सकते हैं, आईडियाज दे सकते हैं या किसी पॉलिसी में कुछ बदलाव के बारे में बता सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.2 है, लेकिन डाउनलोड कम हैं. इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सिर्फ 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है. पहले कुछ कॉमेन्ट्स में लोगों ने इसकी तारीफ की है, लेकिन काफी लोगों ने इसकी शिकायतें भी की हैं. mAadhaar App mAadhaar ऐप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है. आधार कार्ड है तो फिर इस ऐप की क्या जरूरत है ये सवाल आपके मन में भी होगा. दरअसल इस ऐप के जरिए आप किसी भी सर्विस प्रोवाइर्स के पास eKYC करा सकते हैं. यहां से यूजर्स आधार का QR कोड सेंड कर सकते हैं और यूजर्स चाहें तो इस ऐप के जरिए अपना बायोमेट्रिक डेटा ब्लॉक भी कर सकते हैं. यहां से आधार में अपडेट भी कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग सिर्फ 3.1 ही है, लेकिन इसे 5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के लिए नेगेटिव रिव्यू ज्यादा हैं और लोगों ने कहा है कि यह ऐप ठीक से काम नहीं करता. कुछ लोगों ने लिखा है कि यह ऐप सिर्फ मजाक के लिए लाया गया है और इससे कोई फायदा नहीं हुआ है कभी. आप रिव्यू सेक्शन में जाएंगे तो शुरुआती काफी कॉमेन्ट्स में इसे 1 स्टार देकर इसकी खामियों के बारे में लोगों ने लिखा है. mKavach सरकार ने फरवरी 2017 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्मार्टफोन सिक्योरिटी ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप का मकसद स्मार्टफोन में किसी अन ऑथराइज्ड वाईफाई, कैमरा और ब्लूटूथ ऐक्सेस से बचाना है. इसमें ऐप को लिमिट यानी रेस्ट्रिक्ट करने का भी फीचर है. इसके अलावा इससे यूजर्स कॉल और एसएमएस भी ब्लॉक कर सकते हैं. दावा किया गया है कि यह ऐप मैलवेयर से स्मार्टफोन को सुरक्षित करता है. एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.4 है और इसे सिर्फ 1 लाख बार ही डाउनलोड किया गया है. इसके रिव्यू मिक्स्ड हैं यानी कुछ लोगों ने इसे फायदेमंग बताया है तो कुछ लोगों ने इस ऐप को बकवास भी बताया है. 4 स्टार रेटिंग्स ज्यादा है.

BHIM App– BHIM ऐप काफी पॉपुलर है और यह UPI पर आधारित पेमेंट ऐप है. इससे सीधे बैंक अकाउंट्स लिंक होते हैं और ट्रांजेक्शन किसी वॉलेट के जरिए नहीं बल्कि डायरेक्ट अकाउंट में होते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS …

Read More »

बाबा रामदेव का पतंजलि सिम कार्ड लॉन्च, डेटा से बीमा तक मिलेंगे ये फायदे

योगगुरू बाबा रामदेव ने अब टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम रखे हैं. रामदेव बाबा ने पतंजलि ब्रांड के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है. फिलहाल ये सिम कार्ड केवल पतंजलि के कर्मचारियों को ही उपलब्ध कराया जाएगा. बाद में इसका विस्तार कर सिम कार्ड सभी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा. इस सिम कार्ड के लिए ग्राहकों को 144 रुपये का रीचार्ज कराना होगा. इसमें ग्राहकों को 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही डेटा और कॉलिंग की सुविधा के साथ ग्राहकों को 100 SMS भी मिलेगा. इसके अलावा इस सिम कार्ड के जरिए ग्राहकों को पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इन सबके अलावा इस सिम का उपयोग करने वाले यूजर्स को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा. सिम की लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, 'बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है.' उन्होंने आगे कहा, 'कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है. हमारा नेटवर्क ना सिर्फ सस्ता डेटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों कोहेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा.' साथ ही बाबा की ओर से ये भी साफ किया गया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा. बहरहाल, पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को खरीद सकते हैं.

योगगुरू बाबा रामदेव ने अब टेलीकॉम सेक्टर में अपने कदम रखे हैं. रामदेव बाबा ने पतंजलि ब्रांड के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ मिलकर एक सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com