बीएसएनएल ने बुधवार को देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा की शुरुआत की। इस सेवा को विंग्स का नाम दिया गया है। यह एक तरह की एप है जिसकी मदद से आप वाई-फाई या इंटरनेट का इस्तेमाल करके देशभर के किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे। फिलहाल आप व्हाट्सएप जैसी एप की मदद से कॉल कर सकते हैं। इस सेवा की शुरुआत होने से इस एप के जरिए देशभर के लैंड-लाइन और मोबाइल पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा के जरिए यूजर्स 1,099 रुपये के ईयरली प्लान में कहीं भी ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।
इंटरनेट टेलीफोनी एक प्रकार की सेवा है, जिसकी मदद से आप बिना सिम कार्ड के भी इंटरनेट की मदद से कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को आप मोबाइल एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पब्लिक वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट टेलीफोनी में इंटरनेट प्रोटोकॉल की मदद से कॉल की जाती है जिसे वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी कहा जाता है।
बीएसएनएल की इस सेवा के लिए अपने स्मार्टफोन, टैब या लैपटॉप में विंग्स एप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप किसी भी नंबर पर ऑडियो या वीडियो कॉल कर सकेंगे।