BSNL लाया एक और शानदार प्लान, 200 रुपये से कम में डेली 2GB डेटा और ढेरों बेनिफिट्स

जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं तभी से हर महीने हजारों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी पर शिफ्ट हो रहे हैं। पिछले कुछ वक्त में बीएसएनएल के एक्टिव यूजर्स काफी तेजी से बढ़े हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यूजर्स को सस्ते प्लान देना है। कंपनी एक के बाद एक नए-नए प्लान्स की घोषणा कर रहा है और अपने नेटवर्क को भी बेहतर बना रही है। वहीं, अब एक बार फिर कंपनी ने एक नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है जिसमें यूजर्स को 200 रुपये से कम में डेली 2GB डेटा और ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। चलिए इस शानदार प्लान के बारे में जानते हैं…

BSNL का नया 199 रुपये वाला प्लान
दरअसल, हाल ही में X पर कंपनी ने एक पोस्ट करते हुए बताया है कि राजस्थान में बीएसएनएल अपने 5555 से ज्यादा स्वदेशी BSNL 4G टावरों के साथ राज्य के शहर, गांव व ढाणियों तक अपना स्वदेशी 4G नेटवर्क पहुंचा चुका है। इसी के साथ कंपनी ने नया 199 रुपये वाला प्लान भी पेश किया है जिसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

खास बात यह है कि इस 200 रुपये से कम के प्लान में आपको पूरे 30 दिन की वेलिडिटी मिल रही है जो इसे और भी खास बना देता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिल रही है।

फ्री में 4G सिम कार्ड में करें अपग्रेड
इतना ही नहीं कंपनी अभी यूजर्स को फ्री में 4G सिम कार्ड अपग्रेड करने की सुविधा भी दे रही है। यानी अगर आप अभी भी कंपनी का ओल्ड 2G सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसे BSNL के स्टोर या टेलीफोन एक्सचेंज में जाकर नए 4G सिम कार्ड में बिलकुल फ्री में अपग्रेड करवा सकते हैं।

यह नया 4G SIM इसलिए भी खास है क्योंकि इसी सिम से आप 5G सर्विस का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यानी अगर एक बार कंपनी अपना 5G लॉन्च कर देती है तो उस वक्त आपको फिर से नया SIM नहीं लेना पड़ेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com